डीसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला कार्य समिति की बैठक
डीसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला कार्य समिति की बैठक

डीसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला कार्य समिति की बैठक

देवघर, 24 जून(हि.स.)। जिला कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष, डीसी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा वित्तिय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति के अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए सभी को निदेशित किया गया कि सभी स्वीकृत कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल में दो लिफ्ट लगाए जाने के कार्य, डीप बोरिंग, सीवेज सिस्टम, रोटी बैंक हेतु अस्पताल परिसर में निर्धारित स्थल के मरम्मती का कार्य, अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण आदि कार्यो के वास्तुस्थिति से अवगत होते हुए सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न कस्तूरबा विद्यालयों में चाहरदीवारी, शौचालय आदि के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेशित किया गया कि उक्त निर्माण कार्यों हेतु प्राक्कलन तैयार करा कर जिला में अविलंब उपलब्ध कराएं, ताकि प्राथमिक्ता के आधार पर इन कार्यों को कराया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर एवं मधुपर के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली गई एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर को निदेशित किया गया कि चरकी पहाड़ी स्थित बाल सुधारगृह में चापाकल का निर्माण जल्द-से-जल्द करवाया जाय। साथ हीं उपायुक्त द्वारा जिला परिषद द्वारा विभिन्न प्रखंडों में प्रखंडस्तरीय गोदामो हेतु संपर्क पथ बनाये जाने के कार्यो की समीक्षा की गयी एवं विशेष प्रमंडल, एन०आर०ई०पी, जिला कृषि विभाग, जिला सहकारिता विभाग आदि के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए निदेशित किया कि सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराते हुए ससमय पूर्ण किया जाय। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो के पूर्ण होने की स्थिति, अंतिम विपत्र भुगतान, उपयोगिता प्रमाण पत्र आदि से संबंधित कागजात को जल्द से जल्द जमा कराने का निदेश दिया गया, ताकि पूर्ण हुए कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण आदि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो को प्राथमिक्ता के आधार पर पूर्ण कराने की बात कही गयी एवं संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया कि इन कार्यो को पूर्ण कराने हेतु जिला स्तर से किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो तो उसे अविलंब बताएं, ताकि सभी कार्यों को ससमय सम्पादित किया जा सके। बैठक में उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार, नजारत उपसमाहर्ता अजय सिंह बड़ाईक, जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्दन/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in