District president wrote a letter to the collector
District president wrote a letter to the collector

जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा 29 दिसम्बर (हि.स.)। कोरबा जनपद पंचायत का विवाद थमने का नाम ही नही ले रहा है पिछले महीने तक यहां पदस्थ सीईओ एसएस रात्रे और जनपद उपाध्यक्ष कौशल्या देवी वैष्णव सहित अन्य जनपद सदस्यों के मध्य चल रही खींचतान सुर्खियां बटोर रही थी लेकिन जनपद का सुर्खियों में रहना बदस्तूर जारी है नए मामले में मनरेगा शाखा में पदस्थ बाबू योगेश प्रताप सिंह को हटाए जाने के लिए जनपद अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है कोरबा जनपद में मनरेगा शाखा में पदस्थ बाबू योगेश प्रताप सिंह बाबू कम ठेकेदार और अधिकारी ज्यादा है। उसके विरुद्ध जनपद उपाध्यक्ष कौशल्या देवी वैष्णव ने शिकायत कर सेवा समाप्ति की मांग की है। अब जनपद अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि क्षेत्र के सरपंच-सचिव द्वारा एवं विभागीय स्तर पर पूर्व में कई बार शिकायत हो चुकी है। मनरेगा के कार्यों में योगेश द्वारा ठेकेदारी करना, विभागीय कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, तकनीकी सहायकों द्वारा उसके कहे अनुसार काम न करने पर मानसिक प्रताड़ना देना व नौकरी से निकलवा देने की धमकी, शिकायत करने वाले कर्मचारियों का ट्रांसफर करवा देने जैसे कृत्य किए जाते रहे हैं।जिससे जनपद का कार्य काफी प्रभाव हो रहा है उसके विरुद्ध मनरेगा कर्मियों के द्वारा पृथक-पृथक 6 शिकायतें की गई जो वर्ष 2012 से लंबित हैं। जिला पंचायत द्वारा दिया गया जांच आदेश 5 अगस्त 2019 में कार्रवाई निरंक है। रामपुर के पूर्व विधायक के प्रतिनिधि मोहम्मद आवेश कुरैशी, सरपंच संघ कोरबा जनपद एवं जनपद उपाध्यक्ष की शिकायतों के बाद भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण से योगेश प्रताप कार्रवाई से बचता आ रहा है। मनरेगा में क्षेत्र के कार्य हेतु कुल 4 बाबू की नियुक्ति की गई है जिनमें 3 महिला है। उक्त महिला बाबू को डरा धमकाकर सभी के कार्यभार, मटेरियल भुगतान का कार्य योगेश द्वारा स्वयं किया जाता है। वर्तमान में वह जिला पंचायत कार्यालय में मनरेगा, एनआरएलएम, आरईएस, क्रेडा विभागों से समन्वय जानकारी संकलन के कार्य में पदस्थ है। अपने प्रभाव से जनपद कोरबा से रिलीव नहीं हो रहा है। जनपद अध्यक्ष ने 7 दिन के भीतर योगेश प्रताप सिंह की सेवा समाप्त न करने पर प्रशासनिक उदासीनता के विरुद्ध जनपद कार्यालय का घेराव की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in