ग्रामीणों की शिकायत पर जिला गन्ना अधिकारी व लोक निर्माण विभाग अधिकारी ने जांच की
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला गन्ना अधिकारी व लोक निर्माण विभाग अधिकारी ने जांच की

ग्रामीणों की शिकायत पर जिला गन्ना अधिकारी व लोक निर्माण विभाग अधिकारी ने जांच की

नजीबाबाद (बिजनौर), 29 जून (हि.स.)। जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह तथा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सतीश शर्मा की दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को ग्राम अमानुल्लापुर उर्फ गढ़वाला में पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायतों की जांच की। ग्रामीणों ने अपनी शिकायतों में कहा था कि ग्राम प्रधान लोकेन्द्र सिंह ने सड़क निर्माण में धांधली की है। साथ ही गांव में सरकार की योजना में आवंटित मकानों व शौचालयों के निर्माण में भी गड़बड़ी की है। इस पर गांव पहुंची अधिकारियों की टीम ने गांव में ग्राम प्रधान की देखरेख में बनायी गयी सड़क में लगायी गयी सामग्री की मानक के हिसाब से लगाए जाने की जांच के लिए खुदाई कराकर नमूने लिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की ओर से की गयी शिकायत के आधार पर अन्य बिंदुओं पर भी जांच की। इस दौरान मौजूद रहे ग्रामीणों मास्टर करण सिंह, प्रशांत कुमार, अतुल कुमार, पूर्व प्रधान रामगोपाल सिंह, रवि कुमार, डा. संदेश कुमार सिंह, मास्टर कमल सिंह, सुखपाल सिंह, ऋषभ सिंह, ओमप्रकाश सिंह भुईयार, धर्मपाल सिंह, सुखपाल सिंह व बंटी आदि मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर की गयी जांच में पायी गयी खामियों पर ग्राम प्रधान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in