ई पाठशाला के प्रति हो रहे कार्यों की जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की समीक्षा
ई पाठशाला के प्रति हो रहे कार्यों की जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की समीक्षा

ई पाठशाला के प्रति हो रहे कार्यों की जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की समीक्षा

रामगढ़, 16 जून (हि.स.) । लॉकडाउन के दौरान घर बैठे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन ई पाठशाला चल रही है। इस चैनल के माध्यम से अलग-अलग वर्ग के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार वीडियो का निर्माण कर अपलोड किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में लॉकडाउन ई पाठशाला के प्रति हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अब तक लॉकडाउन ई पाठशाला की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा घर बैठे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु पाठशाला चलाई जा रही है। हमें पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कॉन्टेंट को और भी रोचक बनाना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे इसका लाभ ले सके। बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यूट्यूब चैनल के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि बेहद कम समय में ही जिला प्रशासन की इस पहल से काफी बच्चों को लाभ पहुंचा है। लेकिन अभी भी हमें एक बड़ी संख्या तक इसे पहुंचाना है। इसके लिए हमें अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर इस चैनल का व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in