मुज़फ़्फ़रपुर में बाढ़ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मुज़फ़्फ़रपुर में बाढ़ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर में बाढ़ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर,19 जून (हि.स.)। मुजफ्फरपुर ज़िले के समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक की । इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व की गयी तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश भी दिया। अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने संभावित बाढ़ को लेकर अब तक की गयी तैयारियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बाढ़ सुरक्षा से संबंधित तकनीकी विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। गंडक,बूढ़ी गंडक और बागमती प्रमंडल के अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार मानसूनी वर्षा के कारण कुछ समस्याएं सामने आई हैं ।परंतु अभी जिले में बाढ़ की स्थिति बिल्कुल नहीं है ।आज की बैठक में मुख्य रूप से जिले के बाढ़ प्रवण प्रखंडों विशेषकर औराई, कटरा और गायघाट को लेकर विशेष रूप से समीक्षा की गई। बाढ़ प्रवण प्रखंडों में नाव की उपलब्धता,तटबंधों की स्थिति , जल स्तर एवं वर्षापात की स्थिति ,मानव एवं पशु दवाओं की उपलब्धता ,कटाव रोधी कार्य इत्यादि के संबंध में समीक्षा की गई। हिंदुस्थान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in