फोन से भूखे परिवार ने जिलाधिकारी को दी सूचना, घर पहुंचाया गया खाना
फोन से भूखे परिवार ने जिलाधिकारी को दी सूचना, घर पहुंचाया गया खाना

फोन से भूखे परिवार ने जिलाधिकारी को दी सूचना, घर पहुंचाया गया खाना

फोन से भूखे परिवार ने जिलाधिकारी को दी सूचना, घर पहुंचाया गया खाना औरैया, 29 मार्च (हि.स.)। लाॅकडाउन के चलते हर काम बन्द हो जाने से दिहाड़ी मजदूरी कर पेट पालने वालों के सामने खाने के लाले पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे ही एक पिता ने पत्नी व बच्चों को भूखा देख जिलाधिकारी को फोन कर दिया। अधिकारी ने फौरन खाद्य सामग्री असहाय के घर पहुंचाकर भूखे परिवार को राहत दी। बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला विद्यानगर में अम्बेडकर रोड पर किराये पर रहने वाले पानी के बताशे बेचकर परिवार में पत्नी और तीन बच्चों का भरण पोषण करने वाले राजकुमार पोरवाल से जब अपने परिवार को भूख से बिलबिलाता नहीं देखा गया और वह भी चबूतरे पर बैठ गया। इस बीच वहां से निकल रही कोतवाली पुलिस ने उसके रोने का कारण पूछा और हेल्पलाइन नम्बर पर काॅल करवाई। हेल्पलाइन नम्बर से जैसे ही जिलाधिकारी को इसकी सूचना मिली उन्होंने तुरंत उप जिलाधिकारी रमेश यादव व पूर्ति निरीक्षक कृपाशंकर को उसके घर पर भोजन पहुंचाने के आदेश दिये। कुछ समय में उसके घर भोजन लेकर अफसर पहुंच गए और उसे देखकर उसकी आंखों में गम के भरे आंसू खुशियों में बदल गये। उप जिलाधिकारी रमेश यादव ने बताया कि भूख से पीड़ित एक परिवार की मिली सूचना पर तहसील परिसर में बनाये जा रहे भोजन को लेकर पहुंचे। परिवार को दोनों वक्त का भोजन की व्यवस्था कराते हुए खाद्य सामग्री की व्यवस्था कराई जा रही है। ताकि आगे भोजन का संकट परिवार के सामने न आए। उन्होंने बताया कि किसी को भी भूख से पीड़ित नहीं होने दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in