जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

मुज़फ़्फ़रपुर,17 जून (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी डॉ०चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को निर्वाचन संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हर स्तर पर सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण तैयारियां मुकम्मल कर लें। बैठक में विधानसभा क्षेत्र के आरओ सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी एवं प्रारूप प्रकाशन के पूर्व सतत अद्दतीकरण प्रक्रिया के तहत प्राप्त दावा आपत्तियों का निष्पादन, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, निर्वाचन कार्य को लेकर आवंटित राशि का डीसी विपत्र समर्पित करने आदि मामलों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कार्मिक कोषांग, स्वीप को कोषांग,वाहन कोषांग इत्यादि को लेकर चर्चा की गई साथ ही काउंटिंग स्थल,स्ट्रांग रूम आदि के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त व्हील चेयर की उपलब्धता ,सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति,बूथों के हिसाब से वाहन की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई।बैठक में एसी-डीसी बिल के निष्पादन, वल्नरेबल बुथ, क्रिटिकल मतदान केंद्र सहित अन्य बिदुओं पर समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। हिंदुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in