जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

-मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का निर्देश फतेहपुर, 18 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा गुरुवार को तेलियानी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोराई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प एसेसमेंट के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि निर्देश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एसेसमेंट के लिए किए जा रहे कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। इसके लिए यदि धनराशि की कमी हो तो फंड गैप एनालिसिस कर अवगत कराएं। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि जनपद फतेहपुर के 5 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम, भिटौरा, विजई पुर, हस्वा एवं तेलियानी को इंक्वास प्रमाणन ( N-QAS) के लिए कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत बदलाव किया जा रहा है। जिससे कि आमजन को बेहतर एवं गुणवत्ता युक्त मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सके। कोरोना संक्रमण के ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर रूप से बीमार मरीजों की चिकित्सा की जा रही है ।जिलाधिकारी द्वारा केंद्र पर मौजूद सुविधाओं एवं दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की गई। हिन्दुस्थान समाचार /देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in