district-magistrate-appointed-executive-magistrate-duty-imposed-during-rally-for-chit-fund-companies39-return-of-deposits
district-magistrate-appointed-executive-magistrate-duty-imposed-during-rally-for-chit-fund-companies39-return-of-deposits

जिला दण्डाधिकारी ने नियुक्त किया कार्यपालिक दण्डाधिकारी, चिटफंड कंपनियों की जमापूंजी वापसी के लिए रैली के दौरान लगाई गई ड्यूटी

धमतरी, 19 फरवरी ( हि. स.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने सोमवार 22 फरवरी को स्थानीय गांधी चौक से मुख्यमंत्री निवास रायपुर तक पदयात्रा किए जाने की सूचना प्राप्त होने के आधार पर जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की नियुक्ति की है। उक्त रैली जिले के छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं सेवा संघ द्वारा चिटफंड कंपनियों से पीड़ित निवेशकों की जमापूंजी वापसी के लिए निकाली जाएगी। जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष मिश्रा को गांधी चौक से रायपुर रोड में धमतरी सीमा क्षेत्रांतर्गत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरुद योगिता देवांगन को रायपुर रोड में कुरुद सीमा क्षेत्र से रायपुर रोड में अंतिम सीमा क्षेत्र तक ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह तहसीलदार धमतरी पवन सिंह ठाकुर की गांधी चौक धमतरी से घड़ी चौक धमतरी तक, तहसीलदार कुरुद भूपेश गावड़े की रायपुर रोड में कुरुद सीमा क्षेत्र प्रारंभ से सांधा चौक कुरुद तक, नायब तहसीलदार धमतरी चन्द्र कुमार साहू की घड़ी चौक धमतरी से सिहावा चौक धमतरी, नायब तहसीलदार धमतरी राहुल शर्मा की सिहावा चौक धमतरी से रायपुर रोड में धमतरी अनुभाग सीमा क्षेत्र तक और नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू की सांधा चौक कुरूद से रायपुर की ओर कुरुद सीमा क्षेत्र तक ड्यूटी लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in