डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

डीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

प्रतापगढ़, 17 जून (हि. स.)। जनपद में गेंहूॅ खरीद निर्धारित लक्ष्य से कम मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। बुधवार को डीएम ने गेंहू खरीद की प्रगति समीक्षा के दौरान जनपद में गेंहूॅ खरीद के लिए 44 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 15262.21 मीट्रिक टन की गेंहूॅ खरीद की गयी है, जिसका प्रतिशत 34.69 है। जो निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गेंहूॅ खरीद की धीमी प्रगति है। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। निर्देशित किया कि गेंहूॅ खरीद शासन महत्वपूर्ण योजना है। लापरवाही एवं उदासीनता न बरता जाये और किसानों से प्रतिदिन सम्पर्क कर गेंहूॅ की खरीद में तेजी लायी जाये। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in