शहीद हुये 20 भारतीय जवानों को जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि
शहीद हुये 20 भारतीय जवानों को जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

शहीद हुये 20 भारतीय जवानों को जिला कांग्रेस कमेटी ने दी श्रद्धांजलि

बस्ती, 17 जून(हि.स.)। चीन की कायराना हरकत से गलवाना में शहीद हुये 20 भारतीय जवानों को जिला कांग्रेस कमेटी ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा चीन के दुस्साहस का भारत को कड़ा जवाब देना चाहिये। किन्तु प्रधानमंत्री की चुप्पी देशवासियों को हैरान करने वाली है। चीन भारत को धमकियां दे रहा है, नेपाल जैसे पड़ोसी देश भी भारत के खिलाफ सिर उठाने लगा है। हालात भारत की कूटनीतिक विफलता को रेखांकित करते हैं। कहा कि देशवासियों को विश्वास में लेने तथा भारतीय सैनिकों का मनोबल बनाये रखने एवं शहीद जवानों के परिजनों के आंसू पोछने के लिये चीनी सेना को मुहंतोड़ जवाब देना होगा। पूरा देश नतीजों को गौर से देख रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा चीन के हमले का पूरा सच देश के सामने आना चाहिये। मो. रफीक खां एवं ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा दुश्मन सिर उठा रहा है, यह वक्त 56 इंच सीने की ताकत दिखाने का है न कि मौन रहने का। इससे पहले दो मिनट का मौन रखकर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुये उनके परिजनों को इस विपत्ति का सामना करने का साहस प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। श्रद्धांजलि देने वालों में सुरेन्द्र मिश्रा, डा. दीपेन्द्र सिंह, साधूसरन आर्या, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अलीम अख्तर, हरिओम पाण्डेय, आशुतोष श्रीवास्तव, गुड्डू सोनकर, फैजू भाई, जय प्रकाश चौबे आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in