district-congress-committee-organized-huge-tractor-rally-to-protest-against-three-black-laws
district-congress-committee-organized-huge-tractor-rally-to-protest-against-three-black-laws

तीन काले कानूनों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी आयोजित की विशाल ट्रेक्टर रैली

कोंडागांव, 20 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कोंडागॉव जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय के शहीद गुण्डाधुर महाविद्यालय से ट्रेक्टर रैली प्रारंभ की गई। जो पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँची और डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। लगभग 6 किलोमीटर की इस ट्रेकटर रैली के आयोजन में विभिन्न गावो के किसान भाइयों के द्वारा लेकर आये ट्रेक्टरों का हुजुम देखने को मिला। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व कोंडागॉव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने की। महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया, जिसमें प्रमुख रूप से मोदी सरकार द्वारा लाये गए तीन काले कृषि कानून जिसके लागू होने से देश का किसान अपने ही खेत में बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा और वो बड़े उद्योगपतियों का गुलाम बनने की ओर अग्रसर हो जाएगा को रद्द करने की मांग की गई एवं साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की असफल आर्थिक नीतियों की वजह से देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम जिससे मध्यम वर्गीय किसान गरीब परिवारों पे आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है और उनका बजट बिगड़ने लगा है पे लगाम लगाने हेतु मोदी सरकार को आदेशित करने का निवेदन किया गया है। इस कार्य्रकम में कांग्रेसी नेताओं के साथ भारी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in