मानसून सीजन में पर्याप्त मात्रा में रखे स्टॉक- जिला कलक्टर

मानसून सीजन में पर्याप्त मात्रा में रखे स्टॉक- जिला कलक्टर
मानसून सीजन में पर्याप्त मात्रा में रखे स्टॉक- जिला कलक्टर

जयपुर,19 जून (हि.स.)। मानसून सीजन में सम्भावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि की आशंका को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी कर संबंधित विभागों, व्यापरिक प्रतिष्ठानों, सहकारी समितियों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री,कैरोसीन, पैट्रोल एवं डीजल आदि की उपलब्धता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया है। यह आदेश 15 सितम्बर 2020 तक प्रभावी रहेगा। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोगाराम द्वारा जारी आदेश के अनुसार जयपुर डेयरी द्वारा पांच हजार लीटर दूध की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध करायी जाए। इसके अलावा जयपुर स्थित बीनस बेकरी एवं अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा पांच-पांच हजार पैकिट ब्रेड की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराने के साथ ही उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) पर फ्री सेल चीनी की बोरी हर समय स्टॉक में रिजर्व में रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही अग्रवाल केटर्स विद्याधर नगर, लक्ष्मी स्वीट्स सोडाला सहित अन्य मिष्ठान भण्डारों द्वारा एक-एक हजार व्यक्तियों के लिए आवश्यकता पड़ने पर ही पूड़ी एवं आलू की सब्जी की व्यवस्था रखने, जयपुर शहर के प्रत्येक पैट्रोल पम्प, डीजल पम्पों द्वारा एक हजार लीटर पेट्रोल एवं दो हजार लीटर डीजल हर समय रिजर्व में रखने तथा आईओसी, बीपीसी, एचपीसीएल और जयपुर शहर में समस्त गैस ऐजेन्सीज के पास सौ-सौ एलपीजी सिलेण्डर हर समय रिजर्व में रखने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। साथ ही यह भी निर्देशित किया है यह सामग्री हर समय स्टॉक में उपलब्ध रखी जायेगी और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध करायी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in