डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिला जज को लिखा पत्र
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिला जज को लिखा पत्र

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने जिला जज को लिखा पत्र

औरैया, 26 जून (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त रुप से जिला जज को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जजों पर हुए हमले के अपराधियों को नहीं पकड़े जाने के चलते क्षुव्ध होने की बात कहते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने को कहा है। जिला बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त रूप से जिला जज को लिखे पत्र में कहा है कि विगत 23 जून 2020 को न्यायिक अधिकारी घर से औरैया कोर्ट आ रहे थे। तभी न्यायालय आते समय रास्ते में प्राणघातक हमला हुआ। जिसमें तीन दिन बीत जाने के बावजूद ना तो अभी तक स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी गई है, और ना ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके चलते बार एसोसिएशन काफी क्षुव्ध एवं तनाव में है। इसी के चलते जिला बार एसोसिएशन निर्णय लेते हुए शासन व प्रशासन से मांग करती है कि अविलम्ब उक्त गाड़ी को बरामद करें, तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करें। ऐसी स्थिति में विधिक बार पूर्णत्या विधिक कार्य से विरत रहेगी। पत्र लिखने वालों में प्रमुख रूप से बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ शुक्ला व महामंत्री संजीव कुमार चतुर्वेदी समेत अन्य पदाधिकारी गण शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in