disappointment-among-amateurs-including-swimmers-due-to-the-absence-of-swimming-pool
disappointment-among-amateurs-including-swimmers-due-to-the-absence-of-swimming-pool

तरणताल प्रारंभ न होने से तैराकों सहित शौकीनों में मायूसी

रायगढ़, 25 फरवरी (हि.स.)I गत वर्ष कोविड 19 काल में लगे लॉक डाउन पश्चात अनलॉक के पाँचवे चरण में केंद्र ने बीते वर्ष के ही माह अक्टूबर में ही तरणताल पुनः खोले जाने के दिशा निर्देश कुछ शर्तों के साथ जारी किया था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को भांपते हुए एहतियातन इसे टालते हुए इस वर्ष के माह फरवरी में तरणताल प्रारंभ करने दिशा निर्देश जारी किया गया I जिसमें क्षमता से आधे अर्थात 50 प्रतिशत लोगों को प्रवेश की अनुमति मिलना मुख्य रूप से शामिल था। प्रदेश के अन्य जिलों में तरणताल प्रारम्भ हो चुके हैं लेकिन रायगढ़ स्टेडियम स्थित तरणताल को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है जिसकी वजह से तैराकी के खिलाड़ियों एवं स्विमिंग का लुत्फ उठाने वाले शौकीनों में मायूसी छाई हुई है। सफ़ाई में 12 से 15 दिन समय लगता है। फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में भी स्विमिंग पूल की सफाई का कार्य आरंभ नही हो पाया है जबकि इसकी पूर्व में ही सफाई हो जानी थी यदि अब भी सफाई का कार्य शुरू किया जाता है तो पूल शुरू होने में मार्च का आधा माह पार हो जाएगा। इस संबंध में स्टेडियम प्रभारी मुकेश चटर्जी ने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि सफाई का कार्य शुरू किया जा रहा है। पूल की सफाई में प्रयुक्त होने वाले केमिकल्स की खरीदी के लिए अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।जैसे ही फण्ड की व्यवस्था होती है तुरंत ब्लीचिंग पाउडर, एसिड, फिटकरी इत्यादि से पूरे पूल की धुलाई की जाएगी तत्पश्चात ही इसे आरम्भ किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in