डीआईओएस ने जेडी को सौंपे दस वीडीओ, परीक्षण बाद राज्य कमेटी को भेजेंगे
डीआईओएस ने जेडी को सौंपे दस वीडीओ, परीक्षण बाद राज्य कमेटी को भेजेंगे

डीआईओएस ने जेडी को सौंपे दस वीडीओ, परीक्षण बाद राज्य कमेटी को भेजेंगे

मीरजापुर, 23 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार के आदेश पर सीबीएसई की दिशा निर्देशन में 12वीं के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन के विभिन्न माध्यमों के साथ स्वयं प्रभा चैनल पर पढ़ाई के लिए 28-28 मिनट का वीडीओ तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक कामताराम पाल को सौंप दी है। जेडी वीडीओ का परीक्षण करने के बाद राज्य समिति को सौंपेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि डीआईओएस ने कुल दस वीडीओ दिए हैं। जो हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भूगोल, वाणिज्य, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र आदि विषयों के हैं। कोविड-19 के संक्रमण का कंम्युनिटी प्रसार रोकने के लिए बंद चल रहे स्कूल के विकल्प के तौर पर ऑनलाइन एजुकेशन को चुना गया है। यही नहीं गरीब छात्रों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की सलाह पर सरकारी चैनल यानी स्वयंप्रभा चैनल पर भी इन वीडीओ को प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी वीडीओ का परीक्षण शुरू हो गया है। परीक्षण में चयनित वीडीओ को स्टेट कमेटी को भेजा जाएगा। राज्य समिति पुनः वीडीओ को अपने स्तर से परीक्षण करने के बाद केंद्रीय कमेटी को भेजेगी। केंद्रीय कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। कुल 16 वीडीओ बनाए गए जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि शासन से जिले के लिए कुल सात विषयों का वीडीओ बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इनमें हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, नागरिक शास्त्र, वाणिज्य, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय हैं। चैप्टर के विभाजन से वीडीओ का संख्या अधिक हो गई है। 10 वीडीओ जेडी के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है जबकि छह वीडीओ को तकनीकी रूप से अभी सही कराया जा रहा है। इसे भी जल्द ही सौंप दिया जाएगा। सोनभद्र निकला आगे विंध्याचल मंडल का सोनभद्र जिला 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का वीडीओ तैयार कराने में मंडल के अन्य जिलों से आगे निकला। जेडी बताते हैं कि सोनभद्र जिले का सात वीडीओ पिछले शुक्रवार को ही स्टेट कमेटी के पास परीक्षण के लिए भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in