सऊदी अरब में कोरोना से मारे गए दीनानाथ का अंतिम संस्कार गांव में करने की मांग
सऊदी अरब में कोरोना से मारे गए दीनानाथ का अंतिम संस्कार गांव में करने की मांग

सऊदी अरब में कोरोना से मारे गए दीनानाथ का अंतिम संस्कार गांव में करने की मांग

मंडी 24 जून (हि स )। बुधवार को मैरामसीत पलाही गांव का एक प्रतिनिधिमंडल सोशल वर्कर हरीश कुमार की अध्यक्षता में उपायुक्त मंडी से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पलाही निवासी दीनानाथ की सऊदी अरब में कोरोना से मौत होने पर उनके शव को गांव वापस लाने की मांग उठाई गई। उनके बेटे नीरज जोकि जैक राइफल में बतौर राइफलमैन कार्यरत है ने अपने पिता की देह को वापस लाने की मांग उठाई है। बता दें कि मैरामसीत पलाही निवासी दिनानाथ कि सऊदी अरब के जुबेल में 18 जून को कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है। जिस बात की सूचना सोमवार को उनके परिवार को साथ रहने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से प्राप्त हुई है। जानकारी हासिल करने पर वहां से परिवार को उनकी मौत का प्रमाण पत्र भी अब जारी हो गया है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि दिनानाथ की मौत कोरोना महामारी से हुई है। समाचार के मिलने पर चेन्नई में तैनात उनका बेटा नीरज भी छुट्टी लेकर घर पहुंच गया है। जोकि क्वारटाइन में है साथ ही वृद्ध माता बनिता भी इस दुखद समाचार के मिलने से अपनी सुध बुध खो बैठी है। घर गांव में गमगीन माहौल में बेटे सहित अन्य भाई बंधुओं ने विचार कर निर्णय लिया कि दीनानाथ का शव गांव में लाकर दाह संस्कार किया जाए, जिसके चलते ही बुधवार को दिनानाथ के भाई बंधुओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी से मिला और दिनानाथ की देह का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अपने गांव में करने की इच्छा जाहिर की। इधर, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि सऊदी अरब में पलाही के दीनानाथ की मौत होने पर एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला जिस पर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया है कि मामले को सरकार के साथ टेकओवर किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in