97 वर्षीय दिलीप कुमार ने ट्वीट किया-दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी

97 वर्षीय दिलीप कुमार ने ट्वीट किया-दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी

मोनिका शेखर पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपने घर में रहने की अपील की है। पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में बॉलीवुड के ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिलीप कुमार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और वह अक्सर हर फैसले और मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। 97 वर्षीय दिलीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा-'दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी। मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें। कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। भगवान आप सभी का भला करें।' दिलीप कुमार का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलीप कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए खुद को पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी। देश भर में लॉकडाउन के फैसले का बॉलीवुड सितारों ने समर्थन किया है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता अनिल कपूर, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा, महेश भट्ट, तापसी पन्नू व अन्य ने लोगों से घर में रहने की अपील भी की है। कोरोना वायरस से बचने के लिए इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी घर पर है और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को कोरोना वायरस के सर्तक रहने की अपील कर रहे हैं। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in