एफआईआर दिग्विजय सिंह का चुनावी हथकंडा, चुनाव के बाद हो जाएंगे अंतर्ध्यान: नरोत्तम मिश्रा
एफआईआर दिग्विजय सिंह का चुनावी हथकंडा, चुनाव के बाद हो जाएंगे अंतर्ध्यान: नरोत्तम मिश्रा

एफआईआर दिग्विजय सिंह का चुनावी हथकंडा, चुनाव के बाद हो जाएंगे अंतर्ध्यान: नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 17 जून (हि.स.)। भाजपा द्वारा अपने ऊपर दर्ज कराए गए प्रकरण के जवाब में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह बुधवार सुबह सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने क्राइम ब्रांच पहुंचे। दिग्गी का कहना है कि अगर मुझ पर एफआईआर हुई है तो वहीं अपराध सीएम शिवराज ने भी किया है, तो उन पर भी एफआईआर होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने चिटफंड कंपनी को लेकर घोटाला उजागर किया था, जिससे डर कर शिवराज सिंह चौहान ने उनके खिलाफ एफआईआर करवाई है। दिग्गी के इन आरोपों पर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच जाकर सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर कराने पर निशाना साधा है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि मेरे मन को अच्छा लगता कि अगर वह किसानों के साथ दो- दो लाख रुपये, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और कन्यादान योजना में जो छलावा किया उस पर एफआईआर कराते तो बेहतर होता। मंत्री मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह राज्यसभा चुनाव के चलते यह सब कुछ कर रहे हैं, चुनाव के बाद फिर वो अंतर्ध्यान हो जाएंगे। दिग्विजय के बयान कि चुनाव के समय ही वीडियो वार होते हैं इस पर गृहमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि चुनाव के समय ही होते हैं इस सवाल में ही जवाब छुपा है। भाजपा विधायक दल की बैठक और डिनर पर गृहमंत्री ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है, चुनाव के समय ऐसी बैठकें होती ही हैं। कांग्रेस ने किया अनुसूचित जाति और दलितों का अपमान राज्यसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी कोई रणनीति नहीं है, हमारे पास पूरे वोट है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चिंता तो वह लोग करें, जिन्होंने अनुसूचित जाति और दलितों का अपमान किया है। इस बार फिर फूल सिंह बरैया जैसे दलित चेहरे को पीछे कर दिग्विजय सिंह को आगे रखा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि वह फूल सिंह बरैया को आगे रखें, मैं तो कांग्रेस से मांग करूंगा कि दलित चेहरे फूल सिंह बरैया को प्राथमिकता दें। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in