लोगों ने लिया लोकप्रिय सीरियलों का आनंद, दिग्विजय ने उठाए प्रसार भारती पर सवाल
लोगों ने लिया लोकप्रिय सीरियलों का आनंद, दिग्विजय ने उठाए प्रसार भारती पर सवाल

लोगों ने लिया लोकप्रिय सीरियलों का आनंद, दिग्विजय ने उठाए प्रसार भारती पर सवाल

लोगों ने लिया लोकप्रिय सीरियलों का आनंद, दिग्विजय ने उठाए प्रसार भारती पर सवाल भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। दूरदर्शन ने टीवी पर रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक रामायण सहित अन्य लोकप्रिय सीरियलों का दोबारा प्रसारण शुरू किया है। कर्फ्यू और लॉकडाउन से परेशान लोगों ने शनिवार को अपने घरों पर इन सीरियलों का आनंद लिया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने इसे लेकर प्रसार भारती पर उंगली उठाई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने रामायण एवं अन्य सीरियलों के प्रसारण को लेकर प्रसार भारती पर सवाल उठाए हैं और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीआर एजेन्सी बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रसार भारती की स्थापना बीबीसी की तरह एक स्वायत्त संस्थान के रूप में की गई थी, लेकिन यह प्रधानमंत्री की पीआर एजेंसी का काम कर रही है। दिग्विजय ने कहा है कि उन्हें पौराणिक धारावाहिक देखने से कोई परेशानी नहीं हैं, वास्तव में हम उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन अभी उन मजदूरों की परेशानियों को व्यक्त करना ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो पैदल ही अपने घरों को लौट रहे हैं और सड़कों पर हैं। @digvijaya_28 Prasar Bharti was set up as an Autonomous Body on the lines of BBC. Now it is acting as a PR agency of PM. We have no problem in watching Mythological Serials in fact we love them but what is more important is to address the suffering Plight of Migrant Labour who are on the road. हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे /राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in