कोरोना के खिलाफ जंग में धौलपुर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी
कोरोना के खिलाफ जंग में धौलपुर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी

कोरोना के खिलाफ जंग में धौलपुर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी

धौलपुर,14 जून (हि.स.)। बीते दिनों में धौलपुर जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन यहां रिकवरी दर भी बेहतर स्थिति में है। जिला प्रशासन ने किसी भी संभावित आपात स्थिति के लिए तैयारी पूरी कर ली है। जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि जिले के अभी तक कुल 8319 सेम्पल लिए गए हैं। जिनमें से 7347 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें 7205 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है तथा 972 की रिपोर्ट आना अभी शेष है। कुल लिए गए सेम्पल मे से अभी तक 150 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 142 धौलपुर में तथा 8 जयपुर में पॉजिटिव पाए गए है। इस संबंध में अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अभी तक 60 व्यक्ति अपने घर जा चुके है। इसके अलावा जो व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है वे भी अधिकतर बिना लक्षण तथा उस आयु वर्ग में शामिल है जिनके शीघ्र ठीक होने की प्रबल संभावना है। वर्तमान में जिले में 89 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 83 धौलपुर व 6 जयपुर में उपचाररत है। जिले के कोरोना संक्रमण से अभी तक एक मौत हुई है। डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि धौलपुर जिले में किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए धौलपुर जिला अस्पताल,उप जिला अस्पताल बाडी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। जिनमे कोरोना उपचार की सुविधा उपलब्ध है। धौलपुर में हमारे पास अभी 1250 बेड क्षमता उपलब्ध है, जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का उपचार किया जा सकेगा। साथ ही जिले में पर्याप्त दवाई एवं अन्य आवश्यक उपकरण मौजूद हैं। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in