आत्म निर्भर भारत योजना में धौलपुर बना प्रथम

आत्म निर्भर भारत योजना में धौलपुर बना प्रथम
आत्म निर्भर भारत योजना में धौलपुर बना प्रथम

धौलपुर, 28 जून (हि.स.)। धौलपुर जिले ने कोरोना संक्रमण के दौरान माह मई व जून 2020 के लिए संचालित आत्म निर्भर भारत योजना के तहत गैर एनएफएसए प्रवासी, श्रमिकों एवं अन्य विशेष श्रेणी के लोगों को खाद्यान्न वितरण में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, राजस्थान राज्य ने सम्पूर्ण देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला कलेक्टर आरके जायसवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा में नियमित वितरण के अतिरिक्त माह अपै्रल से जून 2020 हेतु तीन माह के लिए 5 किलो ग्राम प्रति यूनिट प्रति माह गेहूॅ एवं एक किलो ग्राम प्रति परिवार प्रति माह चना दाल का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। ऐसे पात्र लोग जो अप्रैल से जून तक अपना राशन नही ले पाये है, वे अब 30 जून तक अपना नियमित एवं अतिरिक्त खाद्यान्न अपने या नजदीकी राशन डीलर से प्राप्त कर सकते है। जिला कलक्टर ने सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैै कि वे खाद्य सुरक्षा में पात्र लाभार्थियों को तीन माह का 10 किलो ग्राम प्रति यूनिट प्रति माह गेहूॅ एवं एक किलो ग्राम प्रति परिवार प्रति माह चना दाल का सम्पूर्ण वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in