यूके से उदयपुर के योग एक्सपर्ट धीरज जोशी का होगा योगा सेशन
यूके से उदयपुर के योग एक्सपर्ट धीरज जोशी का होगा योगा सेशन

यूके से उदयपुर के योग एक्सपर्ट धीरज जोशी का होगा योगा सेशन

उदयपुर, 19 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार एक विशेष नवाचार के माध्यम से पूरी दुनिया को योग से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है और इस नवाचार के सूत्रधार बने हैं उदयपुर के मूल निवासी और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वाणिज्य दूतावास, बर्मिंघम के कल्चर ऑफिसर धीरज जोशी। बर्मिंघम में भारत के वाणिज्य दूतावास कार्यालय में बतौर कल्चर ऑफिसर कार्यरत योग एक्सपर्ट डॉ. धीरज जोशी ने बताया कि ब्रिटिश स्टेंडर्ड टाइम के अनुसार 21 जून को सुबह 10 से 11.30 बजे तक यह आयोजन होगा। इसमें 150 लोगों को वर्चुअली इंट्रक्ट करने के लिये जोड़ा जायेगा और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर हजारों लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस योगा सेशन में जुड़ेंगे। इस आयोजन में भारत से पद्म विभूषण सद् गुरु जग्गी वासुदेव और परमार्थ निकेतन से स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज भी जुड़ेंगे, जो 5-5 मिनट का उद्बोधन देंगे। इसके बाद योग गुरु धीरज जोशी योग आसन करायेंगे। कोरोना संक्रमण के बीच पूरी दुनिया में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इसे ध्यान में रखते हुए डॉ. धीरज जोशी योग के माध्यम से यूके में लोगों को न सिर्फ स्वस्थ रखने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से मजबूती दिलाने का प्रयास भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. जोशी यूके में भारतीय कल्चर को प्रमोट करने के लिये भी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. जोशी इस बार कोरोना संक्रमण के बीच भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े स्तर पर सेलिब्रेट करने की तैयारी कर चुके हैं। प्रयास किया जा रहा है कि योग दिवस के दिन यूके के साथ यूरोप के लोगों को भी इससे जोड़ा जाए और उन्हें भी योग के महत्व को समझाया जाए। इसके लिये पूरी तैयारी करते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना भी की जा रही है। मूलत: उदयपुर के रहने वाले डॉ. धीरज जोशी हठ योगी के रूप में पहचान रखते हैं। वर्ष 2018 में बर्मिंघम में पोस्टेड होने से पहले धीरज जोशी ने उदयपुर में शिवोधाम अन्तरराष्ट्रीय योग आश्रम की स्थापना की है। इसके साथ ही योग गुरु के रूप में अब तक 2500 योग शिक्षकों को दक्ष भी कर चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in