हमीरपुर में धमेंद्र प्रधान और मंडी में पीयूष गोयल करेंगे वर्चुअल रैलियों को संबोधित
हमीरपुर में धमेंद्र प्रधान और मंडी में पीयूष गोयल करेंगे वर्चुअल रैलियों को संबोधित

हमीरपुर में धमेंद्र प्रधान और मंडी में पीयूष गोयल करेंगे वर्चुअल रैलियों को संबोधित

शिमला, 21 जून (हि.स.)। हिमाचल के चारों संसदीय क्षेत्रों में भाजपा की वर्चुअल रैलियों के आयोजन की कड़ी में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली 25 जून को सांय 5.00 बजे होगी जिसमें मुख्य वक्ता केन्द्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेन्द्र प्रधान होगें तथा मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली 30 जून को प्रातः 11.00 बजे होगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केन्द्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शिरकत करेंगे। प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश में दो संसदीय क्षेत्र शिमला व कांगड़ा की वर्चुअल रैलियां संपन्न हो चुकी है। इसी प्रकार 61 मंडलों में वर्चुअल रैली संपन्न हो चुकी है तथा विभिन्न मोर्चों की 10 वर्चुअल रैलियां हिमाचल प्रदेश में हुई है। उन्होंने बताया कि 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक परम आदरणीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर मंडल स्तर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा। त्रिलोक जमवाल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठक रविवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई। बैठक में सभी भाजपा जिला अध्यक्षों से जिला व मंडल स्तर पर गठित विभिन्न मोर्चा की वस्तु स्थिति पर रिपोर्ट ली गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से उबरने तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 20 लाख करोड रुपए का आर्थिक पैकेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in