282 को मिली नौकरी, एक हजार वैकेंसी आज
पॉलीटेक्निक और बीटेक पास छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार का दिन खास था। वर्ष-2015 2016 व 2017 में पास आउट छात्राओं के लिए धनबाद पॉलीटेक्निक में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। 11 कंपनियों ने 760 वैकेंसी की घोषणा की थी। दिनभर चली प्रक्रिया के बाद कंपनियों ने 282 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। छात्रों को अधिकतम तीन लाख रुपए का पैकेज दिया गया। कई कंपनियों ने मासिक 85 हजार से 25 हजार वेतन देने की बात कही। चयनित छात्रों की पोस्टिंग झारखंड बिहार लखनऊ और नोएडा में होगी। दिनभर धनबाद पॉलीटेक्निक में उत्साह का माहौल रहा।प्लेसमेंट ड्राइव में गुरुवार को भाग लेने के लिए 956 पॉलीटेक्निक और बीटेक पास
www.livehindustan.com Feb 12, 2019, 09:23 IST
पूरी स्टोरी पढ़ें »