dhamtari-youth-killed-in-road-accident-angry-villagers-pelted-stones-at-highwa
dhamtari-youth-killed-in-road-accident-angry-villagers-pelted-stones-at-highwa

धमतरी : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा पर किया पथराव

धमतरी, 28 फरवरी ( हि. स.)। रेत से भरी तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक चालक ग्राम कचना निवासी केशवराम साहू काे चपेट में ले लिया। दुर्घटना में मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा पर पथराव किया। पुलिस के पहुंचने के बाद माहौल शांत हुआ। पुलिस चौकी बिरेझर से मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को हाईवा क्रमांक सीजी 07 बीयू 8553 के चालक हाईवा में रेत भरकर बिरेझर से होते हुए कचना की ओर आ रहा था, रास्ते में बाइक क्रमांक सीजी 07 एलएस 0694 के चालक ग्राम कचना निवासी केशवराम 40 वर्ष पुत्र मुरहाराम साहू को जबरदस्त ठोकर मार दिया। घटनास्थल पर ही केशव की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। बिरेझर पुलिस चौकी प्रभारी शांता लकड़ा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस लोगों की भीड़ को वहां से हटाने लगी, तभी दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा पर पथराव कर दिया। मशक्कत के बीच पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और केशवराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद के चीरघर भेजा। इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे ढूंढने जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक नल मिस्त्री है। काम करने के बाद वह खाना खाने घर जाने के लिए निकला था। बिरेझर से कचना मार्ग पर हाईवा नहीं चलाने के लिए पूर्व में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी बिरेझर में ज्ञापन सौंपकर मांग की थी, लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना गया। इसके चलते यह सड़क दुर्घटना हुई है। मनाही के बावजूद ओवरलोड हाईवा रेत भरकर रोज दौड़ रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने रेत से भरी हाईवा पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है। दोबारा इस मार्ग पर हाईवा चलाया गया, तो ग्रामीणों ने उग्र होकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in