dhamtari-youth-congress-workers-protest-against-increase-in-petrol-diesel-and-cooking-gas-prices
dhamtari-youth-congress-workers-protest-against-increase-in-petrol-diesel-and-cooking-gas-prices

धमतरी : पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

धमतरी, 22 फरवरी ( हि. स.)। पेट्रोलियम पदार्थ ( गैस ,पेट्रोल-डीजल ) के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर शहर के मुख्य मार्गों से मोटरसाइकिल व गैस सिलेंडर को ठेले में रखकर युवा कांग्रेस ने सोमवार को केंद्र सरकार का विरोध करते हुए रैली निकाली। प्रदेश युकां अध्यक्ष पूर्णचंद पाढी के निर्देश तथा कृष्णा मरकाम के मार्गदर्शन एवं युकां के विधानसभा अध्यक्ष उदितनारायण साहू के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के विरोध में धमतरी युवा कांग्रेस ने ठेला में मोटरसाइकिल एवं गैस को रखकर शहर के मुख्य स्थल मकई चौक में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मो. अजहर ने कहा कि लगातार देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। एक मई 2019 के बाद अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 15.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 15.33 रुपये प्रति लीटर का इजाफ़ा हो चुका है। एक तरफ चौतरफा महंगाई की मार है तथा दूसरी तरफ डीजल-पेट्रोल-गैस के दामों की भरमार है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये पार और डीजल 90 रुपये , गैस 800 रु. से पार हो गया है | पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 11वें दिन बढ़ोतरी हुई है। कोको पाढ़ी ने कहा कि मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कम कीमतों का लाभ आम आदमी को क्यों नहीं दे रही है? एक तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पड़ोसी देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ी हुई कीमतों ने पेट्रोल-डीजल की तस्करी भी शुरू करवा दी है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भारत के मुकाबले सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार है। शर्मनाक बात यह है कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनविरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने पीएम मोदी को अच्छे दिन के वायदे पर चुना था, अब पीएम मोदी लोगों का विश्वास तोड़ चुके हैं। युकां विस अध्यक्ष उदितनारायण साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की लगातार विफलताओं के बाद भी जनता को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है। पिछले कई वर्षों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार को लेकिन आम जनता का दर्द नहीं दिख रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in