dhamtari-warders-outraged-by-news-of-house-breaking-in-the-name-of-beautifying-the-pond
dhamtari-warders-outraged-by-news-of-house-breaking-in-the-name-of-beautifying-the-pond

धमतरी : तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर मकान तोड़ने की खबर से वार्डवासी आक्रोशित

धमतरी 17 फरवरी ( हि.स.)। शहर के टिकरापारा स्थित खपरी तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम से गरीबों के मकान को तोड़ने से वार्डवासी आक्रोशित हैं । मकान तोड़े जाने की खबर लगते ही वार्डवासी बजुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचे। यहां पर निगम नगर के खिलाफ नारे लगाकर सभी ने विरोध जताया। वार्ड के रहवासियों ने मकान को न तोड़ने की मांग की। नगर निगम द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसके लिए टिकरापारा के खपरी तालाब किनारे अतिक्रमण करने वालों के अतिक्रमित स्थल को हटाने की योजना बनाई है। इसकी जानकारी लगते ही वार्ड के रहवासी आक्रोशित हो उठे। बुधवार को सभी समूह में नगर निगम कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने विरोध जताया। बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि नगर निगम द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए गरीबों के मकान को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। नगर निगम को यदि तालाब सौंदर्यीकरण करना ही है तो वह तालाब का सौंदर्यीकरण करें, लेकिन किसी गरीब का मकान न तोड़ा जाए। कई लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने एक से डेढ़ लाख रुपये खर्च कर अपना मकान पक्का बना लिया है। यदि मकान को तोड़ दिया जाता है तो उन्हें आवास की चिंता सताती रहेगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा तालाब सौंदर्यीकरण के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। इसके तहत शहर के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाना है। टिकरापारा के खपरी तालाब के चारों और लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायतें आती रही हैं। कई लोगों ने तालाब के पीछे में अतिक्रमण कर रखा है। नगर निगम ऐसे अतिक्रमण को हटा कर यहां सौंदर्यीकरण करना चाह रही है। तालाब सौंदर्यीकरण से टिकरापारा खपरी तालाब के लगभग 200 से ढाई सौ मकान प्रभावित होंगे। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से बसंती निषाद, ठेलिया बाई ध्रुव, हेमलता मसीह, फगनी ध्रुव, कामीन मानिकपुरी, रूपा निर्मलकर, रामेश्वरी निषाद, ललिता निषाद, शीतला बाई, गौतम, रामेश्वरी निर्मलकर सहित अन्य शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in