dhamtari-villagers-of-gram-panchayat-bhatgaon-seal-the-border
dhamtari-villagers-of-gram-panchayat-bhatgaon-seal-the-border

धमतरी : ग्राम पंचायत भटगांव के ग्रामीणों ने सीमा क‍िया सील

धमतरी, 16 अप्रैल ( हि. स.)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए धमतरी शहर से लगे ग्राम भटगांव में ग्रामीणों ने स्वयं सीमा सील कर दिया है। यहां तीन अलग अलग ग्रुपों में ग्रीन आर्मी की महिला और पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित कर्मचारी रोजाना गांव के सरहदी सीमा में बारी बारी से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। ग्रीन आर्मी की अनिता मेहता का कहना है कि 15 अप्रैल से गांव के सीमा पर बेरिकेड्स लगाकर वे अपनी ड्यूटी दे रही है ताकि गांव को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके। हर रोज ये महिलाएं सुबह 10 बजे से सात बजे तक ड्यूटी देती है। पंचायत सचिव दधीचि अग्रवाल का कहना है गांव में 23 केस सामने आए है और कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। इस वजह से गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित भी किया है। यहां मौजूद ग्रीन आर्मी की महिलाओं में अमिता मेहता,सकून साहू, नेमिन साहू, लाशो बाई साहू पंच,जामुन ध्रुव सरपंच, माहेश्वरी साहू ,घुरवा बाई साहू, संगनी साहू,केशर साहू सेवा दे रही है। वहीं पंचायत के रोशन साहू, रामचंद देवांगन, तेजराम सिन्हा,दुर्गेश देवांगन,उप सरपंच कार्तिक राम साहू, ग्रामीण अध्यक्ष तुकेश्वर साहू, निर्मल साहू, लुकेश साहू, जैमल साहू सहित अन्य लोग भी ड्यूटी कर रहे हैं। धमतरी जिले में पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है। मृतकों में शिक्षक, एएसआई समेत अन्य शामिल है। मृतकों में धमतरी शहर के दो, कुरुद व गुजरा के दो और एक पुलिस अधिकारी शामिल है। वहीं पिछले दो दिनों में कोरोना पाजिटिव 411 लोग मिले हैं। फिलहाल जिले में गृह एकांतवास में 10813 लोग है। कोरोना पाजिटिव सक्रिय केस 2708 है। 8103 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 16 अप्रैल को दो लोगों की मौत हुई है। धमतरी जिले में अब तक 207 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। धमतरी जिले में अब तक कोरोना से 12909 लोग संक्रमित हुए है। जिसमें शून्य से 12 वर्ष के 724 लोग, 13 से 25 वर्ष के 2511 लोग, 26 से 40 वर्ष के 4361 लोग, 41 से 60 वर्ष के 3857 लोग और 60 से अधिक उम्र के 1455 लोग कोरोना पाजिटिव हुए। जिले में अब तक कुल 12909 लोग कोरोना पाजिटिव हुए है, जिसमें 2708 लोग सक्रिय मामले हैं। पिछले 15 दिनों में धमतरी में कुल 3883 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है और 65 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in