dhamtari-thousands-of-students-will-conduct-ninth-11th-examination-on-board-pattern
dhamtari-thousands-of-students-will-conduct-ninth-11th-examination-on-board-pattern

धमतरी : नौवीं -11वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर दिलाएंगे हजारों विद्यार्थी

धमतरी, 24 फरवरी ( हि. स.)। कोरोना काल में स्कूल खुलने के बाद अब नौवीं व 11वीं की पढ़ाई शुरू हो गई है। दो माह के भीतर 70 प्रतिशत सिलेबस की पढ़ाई पूरी करना शिक्षकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं की भी बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा कराने के उद्देश्य से तैयारी करा रहा है। प्रश्न पत्र के आधार पर स्कूलों में पढ़ाई हो रही है। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी स्कूलों में द्रुत गति से जारी है। अब कोरोना संकट के बीच शासन ने हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल लगाना भी शुरू कर दिया है, इससे कक्षा नौवीं व 11वीं की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। फरवरी माह लगभग खत्म होने वाला है। अब पढ़ाई के लिए सिर्फ मार्च व अप्रैल माह ही शेष है। ऐसे में लोकल क्लास नौवीं व 11वीं के 70 प्रतिशत कोर्स की पढ़ाई करा पाना शिक्षकों के लिए भारी चुनौती है। दो माह के भीतर यह कोर्स पूरा करा पाना कोई भी स्थिति में संभव नहीं है इसलिए दोनों कक्षाओं की पढ़ाई पूरी कराने के लिए शार्ट पद्धति स्कूलों में अपनाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी डा रजनी नेल्सन ने बताया कि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करा पाना संभव नहीं है। ऐसे में इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा भी बोर्ड पैटर्न के आधार पर मई माह से कराई जाएगी। दो माह के भीतर 50 से 70 प्रतिशत सिलेबस से प्रश्नोत्तरी तैयार कर शिक्षक सिर्फ इन्हीं प्रश्नोत्तरी के आधार पर पढ़ाई कराते हुए परीक्षा की तैयारी कराएंगे ताकि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर सकें। शिक्षकों के पास कोई दूसरा आप्शन नहीं है।महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर व चैप्टर को शिक्षक स्कूलों में इन दिनों पढ़ा रहे हैं। धमतरी जिले में कक्षा नौवीं में कुल 11315 छात्र- छात्राएं अध्यनरत है। 11वीं में 7688 विद्यार्थी है। प्रश्नों की संख्या कम होगी जिस तरह बोर्ड परीक्षा 10वीं -12वीं में प्रश्नों की संख्या कम होगी, ठीक इसी तरह नौवीं व 11वीं में भी प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की संख्या कम कर दिया जाएगा।ताकि विद्यार्थी तैयारी के अनुसार प्रश्नों का हल कर सके। परीक्षा के लिए समय पूर्व की तरह ही रहेगा। प्रश्न पत्र जिला स्तर पर तैयार की जाएगी। पहली से आठवीं तक मिलेगा जनरल प्रमोशन कोरोना संकट को देखते हुए इस साल राज्य शासन ने कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने की घोषणा की है। इसके आधार पर उन्हें परीक्षा दिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कक्षा पहली में 9909 विद्यार्थी, कक्षा दूसरी में 9418, कक्षा तीसरी में 10256, कक्षा चौथी में 10723, कक्षा पांचवी में 11464, कक्षा छठवीं में 11469, कक्षा सातवीं में 11173 और कक्षा आठवीं में 10919 विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in