dhamtari-this-year-14-thousand-students-will-join-10th-and-12th-standard
dhamtari-this-year-14-thousand-students-will-join-10th-and-12th-standard

धमतरी : इस साल 10 वीं और 12 वीं कक्षा में शामिल होंगे 14 हजार विद्यार्थी

शिवसिंह वर्मा शासकीय उमावि से 10 वीं और 12 वीं कक्षा का परीक्षा प्रवेश पत्र हुआ वितरित धमतरी, 23 मार्च ( हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। सोमवार को बोर्ड परीक्षा समन्वयक केंद्र शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र वितरित किया गया। प्रवेश पत्र लेने के लिए काफी संख्या में स्कूलों के शिक्षक व शाला प्रमुख विद्यालय प्रमुख पहुंचे। शासकीय शिव सिंह वर्मा शासकीय उमावि की प्राचार्य भी मैथ्यू ने बताया कि परीक्षा को लेकर बोर्ड के छात्र- छात्राओं को प्रमुख विषयों की तैयारी कराई जा चुकी है। जिन भी जिन विषयों में छात्र छात्राओं को दिक्कत हो रही है उसके लिए अलग से शिक्षकों से समाधान कराया जा रहा है। कोरोना संकट काल के दौरान जब स्कूल बंद थे उस दौर में भी बच्चों को आनलाइन के माध्यम से विषयों की पढ़ाई कराई गई। मालूम हो कि इस साल शिक्षण सत्र 2020-21 में कक्षा दसवीं में 13 हजार 344 विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं में 10 हजार छात्र -छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर छात्राएं तैयारी में जुटे हुए हैं। अपने ही विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा देंगे छात्र जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य शासन के निर्देश पर इस साल 10वीं 12वीं के विद्यार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा दिलाएंगे। धमतरी जिले में कक्षा दसवीं में 13 हजार 344 तथा कक्षा 12वीं में 10 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं छात्र शिक्षक कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार कर रहे हैं। गणित, विज्ञान और अन्य विषयों के प्रमुख पाठ और महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी बोर्ड कक्षा के माध्यम से करा रहे हैं, ताकि छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। मालूम हो कि राज्य शासन माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है, जिसके अनुसार कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 अप्रैल तथा बारहवीं की परीक्षा तीन मई से शुरू होने जा रही है। परीक्षा की तैयारी को लेकर छात्रों में उत्साह है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in