dhamtari-the-shop-was-running-even-after-kovid-was-found-positive-the-district-administration-sealed-it
dhamtari-the-shop-was-running-even-after-kovid-was-found-positive-the-district-administration-sealed-it

धमतरी : कोविड पाॅजिटिव पाए जाने के बाद भी चला रहे थे दुकान, जिला प्रशासन ने किया सील

धमतरी, 17 अप्रैल ( हि. स.) । धमतरी शहर के कुछ दुकान संचालकों के घर में परिवार के सदस्यों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद भी परिवार के सदस्य बकायदा दुकान का संचालन कर रहे थे। इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची तो जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को दुकान सील कर दिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है कि लोगों की जान सलामत रहे। इसके लिए बकायदा शहर में 11 अप्रैल रात 12 बजे से 26 अप्रैल रात 12 बजे तक शहर में लाॅकडाउन लगाया गया है। आम लोगों को जरूरत की सामग्री समय पर मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन ने सुबह आठ बजे से सुबह 10 बजे तक का समय राशन सामग्री, सब्जी खरीदने के लिए निर्धारित किया है। इस निश्चित समयावधि में ही लोग खरीदारी भी कर रहे हैं। इधर कुछ गैर जिम्मेदार लोग जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं। घर के सदस्यों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद घर के सामने प्रशासन द्वारा बकायदा लाल रंग में कोविड वाला स्टीकर भी चस्पा किए जाने के बाद भी दुकान खोल कर संचालक लोगों को सामान बेच रहे हैं। अनजाने में लोग समान भी खरीद रहे हैं। ऐसे दुकानदारों की शिकायत जब जिला प्रशासन के पास पहुंची तो जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम ने 17 अप्रैल शनिवार को गोकुलपुर स्थित कर्मा माता चौक स्थित बिग मार्ट सुपर बाज़ार में कोविड पाॅजिटिव पाए जाने के बाद भी परिवार के सदस्य द्वारा मार्ट चालू रखने पर बिग मार्ट सुपर बाज़ार को सील किया गया। कार्रवाई के दौरान जिला खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे, नायब तहसीलदार चंद्र कुमार साहू, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय सोनी, विधिक माप निरीक्षक कमल जैन, राजस्व निरीक्षक हेमंत नेताम, मंडी उप निरीक्षक ईश्वर राम कंवर शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in