dhamtari-the-drainage-water-going-to-the-pond-of-gokulpur-ward-the-ward-residents-are-tired-of-complaining
dhamtari-the-drainage-water-going-to-the-pond-of-gokulpur-ward-the-ward-residents-are-tired-of-complaining

धमतरी : गोकुलपुर वार्ड के तालाब में जा रहा निकासी नाली का पानी, वार्डवासी शिकायत करते थक चुके

धमतरी, 18 फरवरी ( हि. स.)। गोकुलपुर वार्ड के तालाब में इन दिनों निकासी नाली का पानी जा रहा है। इसके चलते तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है। यहां जल जनित बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। वार्ड के रहवासियों ने तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है ताकि तालाब का प्रदूषण रुक सके। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 गोकुलपुर वार्ड में सत्संग भवन के पास तालाब स्थित है। इस तालाब में गोकुलपुर वार्ड के रहवासियों के अलावा रामपुर वार्ड, महिमा सागर, नयापारा वार्ड, विंध्यवासिनी वार्ड के लोग भी निस्तारी के लिए पहुंचते हैं। इस तालाब की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। इसके चलते तालाब का पानी पहले ही दूषित है। अब इसे और खराब करने का काम माह भर से हो रहा है। महिमा सागर वार्ड की ओर से आने वाली निकासी नाली को सीधे इस तालाब में मोड़ दिया गया, इस कारण कई वार्डों का गंदा पानी यहां भर रहा है। इसकी शिकायत जब वार्ड के लोगों ने की तो इस पर ध्यान नहीं दिया गया। लगभग महीने भर से वार्डों का गंदा पानी तालाब में जा रहा है। वार्ड के सुरेश राजपूत, धांसू पटेल, महेश साहू, देवलाल साहू, बंशी लाल साहू, रेवा राम विश्वकर्मा, कुमारी बाई साहू बसंती साहू, रेखराम साहू, मदन साहू ने बताया कि निकासी नाली के पानी को रोकने के संबंध में वार्ड पार्षद के माध्यम से कई बार नगर निगम में ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। इस तालाब में चार से पांच अलग-अलग वार्ड के लोग निस्तारित और धार्मिक अनुष्ठान के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में इस तालाब का संरक्षण बहुत आवश्यक है। निगम को तत्काल इस पर रोक लगाते हुए तालाब की सफाई की ओर ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश निषाद ने बताया कि निकासी नाली के पानी को रोका जाएगा। शहर के तालाबों को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई है। इस पर जल्द ही अमल किया जाएगा इसके तहत तालाब की बाउंड्रीवाल का निर्माण भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in