dhamtari-sanitation-workers-did-not-get-honorarium-for-two-months-getting-trouble
dhamtari-sanitation-workers-did-not-get-honorarium-for-two-months-getting-trouble

धमतरी:दो माह से सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय, हो रही परेशानी

धमतरी, 28 जून ( हि. स.)। कोरोना काल में सफाई कार्य में संलग्न कर्मचारियों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है, जिससे कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारियों ने 28 जून को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपा है। जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग की है। सफाई कर्मचारी विकास वाल्मिकी, रोशन चौहान, करण वाल्मिकी, प्रवीण चौहान,उत्तम कुमार सार्वा, सतीश वाल्मिकी, अनिल कुमार नायक ने बताया कि कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा की तरह फ्रंट लाईन में सभी ने 14 अप्रैल से कार्य किया। वर्तमान में जिला हास्पिटल में नौ सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। किंतु लाइवलीहुड कालेज में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का कार्य पूर्ण हो गया है। जिनका मानदेय का भुगतान आज तक नहीं किया।गया है। समय पर पैसा नहीं मिलने से सभी को परिवार चलाने में बहुत परेशानी हो रही। मालूम हो कि इसके पूर्व 18 जून को नगर पालिक निगम धमतरी व सीएचएमओ के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन लेने के बाद निगम आयुक्त मनीष मिश्राव सीएचएमओ डा डीके तुरे से जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की बात कही थी, लेकिन अब तक इन्हें पैसे नहीं मिले। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी आंदोलन जिलाध्यक्ष अविनाश मारोठे, विकास वाल्मिकी, रोशन चौहान, करन वाल्मिकी, प्रवीण चौहान, उत्तम कुमार सार्वा, सतीश वाल्मिकी, अनिल कुमार नायक, मन्नु विश्वकर्मा, दीपक वाल्मिकी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in