dhamtari-residents-of-purur-are-deprived-of-basic-facilities
dhamtari-residents-of-purur-are-deprived-of-basic-facilities

धमतरी : मूलभूत सुविधा से वंचित हैं पुरूर के रहवासी

धमतरी, 28 मई ( हि. स.)। ग्राम पंचायत मिर्रीटोला (पुरूर) के वार्ड क्रमांक एक में मूलभूत सुविधा नहीं होने से वार्ड के लोग परेशान हैं। वार्ड के लगभग 25 परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं जिनका सूची में नाम होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज तक नहीं मिल पाया है। लोगों को झुग्गी झोपड़ी में ही रहना पड़ रहा है। जनपद पंचायत गुरूर अंतर्गत ग्राम पंचायत मिर्रीटोला (पुरूर) के वार्ड क्रमांक एक में लगभग 25 परिवार झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं। सभी परिवार का नाम ग्राम पंचायत के बीपीएल सूची में दर्ज है। सभी परिवार गांव के मूल निवासी आदिवासी हरिजन एवं पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत हैं। वार्ड के नरेन्द्र कुमार, हेमलाल, प्रभुराम, पंचु राम देवदास, श्यामपुरी, कुंती बाई, नकुल राम, राधाबाई ने बताया कि हम सभी लोगाें का नाम प्रधान मंत्री आवास योजना की सूची में है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा हमें इस योजना से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है। हम सभी गरीब तबके के भूमिहीन व्यक्ति हैं। हमारे पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। इसलिए हम सब वार्ड क्रमांक एक में झुग्गी झोपड़ी बनाकर लगभग 20 परिवार रहते है। यहां शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण सभी परिवार खुले में शौच करते हैं। हमारे वार्ड में किसी भी प्रकार से मूलभूत सुविधा नहीं है। जबकी हम सभी परिवार ग्राम पंचायत को प्रकाश टेक्स, जल टेक्स भुगतान करते हैं। लेकिन हमारे वार्ड में अब तक स्ट्रीट लाईट नहीं है। केवल राशन कार्ड के अलावा शासन के अन्य किसी भी योजना का लाभ हमें नहीं मिल रहा है। बीपीएल परिवार होने के बाद भी हमारे घराें में पेयजल के लिए नल कनेक्शन नहीं है और न ही बिजली है। ग्राम पंचायत द्वारा हमें अवैद्य कब्जाधारी बताया जाकर सभी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। वार्डवासियाें ने बताया कि इस संबध में हम लोग जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कलेक्टर जनदर्शन सहित मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री को कई बार लिखित में आवेदन दे चुके हैं। लेकिन अब तक हमारी सुनवाई नहीं हुई है। वार्ड के लोगाें ने बताया कि पंचायत चुनाव के समय सरपंच पद के सभी प्रत्याशी वार्ड में आकर उन्हें आश्वासन देते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाते हैं। वार्ड के लोगाें ने सभी परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने एवं वार्ड में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबध में ग्राम पंचायत के सरपंच सुकरीत यादव ने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यों नहीं मिला है। इस सबंध में पूर्व पंचायत के पदाधिकारी ही बता सकते हैं। मेरे कार्यकाल में आवास की स्वीकृति नहीं हुई है। वार्ड में पेयजल के लिए सार्वजनिक नल की व्यवस्था की गई है। ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा में अनुमोदन के पश्चात ही वार्डो में काम होता है। सभी वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in