dhamtari-registration-for-admission-to-sports-academy-by-15-february
dhamtari-registration-for-admission-to-sports-academy-by-15-february

धमतरी : खेल अकादमी में प्रवेश के लिए पंजीयन 15 फरवरी तक

’खेलो इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस’ के तहत हो रहा आयोजन धमतरी, 04 फरवरी ( हि. स.)I खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से ’खेलो इंडिया सेंटर आफ एक्सिलेंस’ शुरू किया जा रहा है। इसके तहत बिलासपुर और रायपुर के खेल अकादमी में 09 से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को हाॅकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं भी खेल विभाग द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। खेल अधिकारी सुधा कुमार ने बताया कि जिले के ऐसे खिलाड़ी, जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो बिलासपुर अथवा रायपुर के खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे इसके लिए 15 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना नाम, जन्म तिथि, पूरा पता, मोबाईल नंबर, खेल का नाम और अभिभावक के सहमति पत्र की जानकारी के साथ रूद्री स्थित खेल एवं युवा कल्याण विभाग में पंजीयन कराना होगा। बताया गया है कि जिला स्तर पर चयन ट्रायल फरवरी माह के तीसरे अथवा चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसके स्थान एवं तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी। जिला स्तर में चयनित बालक- बालिकाओं को राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में शामिल कराया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित बालक-बालिकाओं को पात्रता संबंधी अन्य अर्हताओं को पूरा करने की स्थिति में अकादमी में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रूद्री से सम्पर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in