dhamtari-prices-of-building-materials-increased-in-early-rains
dhamtari-prices-of-building-materials-increased-in-early-rains

धमतरी : शुरुआती बारिश में भवन निर्माण सामग्रियों के दाम बढ़ा

धमतरी, 26 जून ( हि. स.)। शुरुआती बारिश में भवन निर्माण सामग्रियों के दाम काफी बढ़ गए हैं। खासकर रेत और सीमेंट के दाम आसमान छूने से कई लोगों का बजट बिगड़ने से निर्माण कार्य फिलहाल बंद है। भवन बनाने वाले लोगों को रेत के दाम कम होने का इंतजार है। बारिश से पहले ही सरिया के दाम बढ़े हुए हैं। महीनों बाद भी दाम नहीं गिरे। माहभर पहले रेत, गिट्टी, सीमेंट और ईंट के दाम सामान्य बने हुए थे, लेकिन बारिश शुरू होते ही भवन निर्माण सामग्रियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, इससे भवन निर्माण कराने वाले लोगों का बजट बिगड़ गया है। धमतरी जिले में संचालित 29 रेत खदान वर्षा काल शुरू होने के बाद 15 जून से अधिकारिक रूप से बंद कर दिए गए हैं, लेकिन रेत का अवैध उत्खनन जोरों पर है। इसके अलावा रेत की बिक्री रेत भंडारण केंद्रों से भी की जा रही है, रेत खदान बंद होने का हवाला देकर दाम में पहले से तीन गुना बढ़ोत्तरी कर दिया गया है। रेत के दाम सबसे ज्यादा शुरुआती बारिश में प्रति हाईवा 13000 से 14000 रुपये हो गया था। अब 7000 से 8000 रुपये प्रति हाइवा रेत का दाम बना हुआ है। वहीं प्रति ट्राली 1800 से 1900 रुपये होने के बाद से लोगों ने निर्माण कार्य ही बंद कर दिया है। क्योंकि इतने महंगे दाम पर काम कराना मुश्किल हो गया है। बेहद जरूरतमंद लोग ही रेत की खरीदी कर रहे हैं। भवन निर्माण करा रहे प्रकाश साहू, चंद्रकांत, राजेश कुमार साहू ने बताया कि बारिश शुरू होने के बाद रेत के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। तीन गुना दाम बढ़ने से फिलहाल काम बंद करा दिए है। रेत, सीमेंट के दाम कम होने के बाद ही काम शुरू कराएंगे। रुद्री रोड में संचालित सूरज ट्रेडर्स के संचालक प्रदीप सोनकर ने बताया कि सीमेंट के दाम में पहले से 20 से 25 रुपये की वृद्धि हुई है। प्रति बोरा 290 से 320 रुपये तक है। सरिया में भी बढ़ोत्तरी हुई है। प्रति क्विंटल छड़ 5600 से 6000 हजार रुपये है। ईंट व्यवसायी गिरधारी देवांगन ने बताया कि प्रति ट्राली ईंट 7500 से 8000 रुपये है। वहीं गिट्टी सप्लायर जिमी ने बताया कि पहले से गिट्टी में प्रति हाइवा 600 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। दाम और बढ़ने की आशंका है, ऐसे में मकान बनाने वाले लोग गिट्टी समेत कुछ निर्माण सामाग्रियों का स्टाक भी कर रहे हैं, ताकि बाद में परेशानी न हो। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in