dhamtari-preparation-for-cleanliness-survey-2021-delhi39s-team-will-see-the-cleanliness-of-the-city
dhamtari-preparation-for-cleanliness-survey-2021-delhi39s-team-will-see-the-cleanliness-of-the-city

धमतरी : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी, शहर की स्वच्छता देखेंगे दिल्ली की टीम

धमतरी, 04 मार्च ( हि. स.)। नगर निगम धमतरी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी शुरू हो गई है। शहर के सभी 40 वार्डों को दिल्ली की टीम के आने से पहले चकाचक सफाई कराया जा रहा है, ताकि इस साल भी निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले साल की तरह अवार्ड मिले। सफाई में 176 महिला सफाईकर्मी जुटी हुई है, जो हर रोज सड़क से लेकर गलियों तक की सफाई कर रहे हैं। ताकि दिल्ली से आने वाली टीम यहां के सफाई व्यवस्था से प्रभावित हो सके। नगर निगम धमतरी के 40 वार्डों में पिछले कुछ दिनों से सफाई जारी है। शहरवासी द्रुतगति से चल रहे सफाई से अंजान है, वे अचानक सभी चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों में हो रही सफाई का उद्देश्य नहीं समझ पा रहे हैं। इस सफाई का उद्देश्य कुछ और ही है। नगर निगम धमतरी के स्वच्छता प्रभारी शशांक मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो गई है। मार्च माह के अंतिम सप्ताह या अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दिल्ली की टीम आ सकती है, इसकी तैयारी जोरों पर है। शहर के सभी 40 वार्डों में लगातार सफाई कराया जा रहा है। शहरवासी पालीथिन को शहर में जगह-जगह फेंक दिए है, जिससे गंदगी का आलम है। इस गंदगी को हटाने पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के 176 महिला सफाईकर्मी जो डोर-टूडोर कचरा उठाती है, इनसे सफाई कराया जा रहा है, ताकि शहर स्वच्छ व सुंदर दिखे। इसके अलावा शहर के चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों व शौचालयों में सफाई अभियान जारी है। क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण टीम सर्वेक्षण के दौरान हर तरह की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं। शौचालय, सड़क, गली-मोहल्ला, चौक-चौराहों समेत, तालाब, पानी आदि का निरीक्षण करते हैं, ऐसे में शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करना अनिवार्य हो गया है, ताकि इस साल भी नगर निगम धमतरी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अवार्ड मिल सके। पिछले साल मिला था पहला स्थान नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी शशांक मिश्रा ने बताया कि पिछले साल नगर निगम धमतरी को स्वच्छता सर्वेक्षण में इस्ट जोन पर एक लाख की आबादी वाले पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार मिला था। इससे नगर निगम धमतरी का प्रदेश व देश में नाम चला। इस साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को अवार्ड मिले, इसी उद्देश्य को लेकर सफाई के लिए नगर निगम की टीम कड़ी मेहनत कर रहा है, ताकि इस बार पुरस्कार मिल सके। पिछले साल की तुलना में इस साल शहर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा रहा है। दिल्ली से टीम आने से पहले शहर को स्वच्छ व आकर्षक बनाने की तैयारी है। ताकि सफाई व्यवस्था देखकर टीम प्रभावित हो सके। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in