dhamtari-phe-trained-for-water-quality-testing
dhamtari-phe-trained-for-water-quality-testing

धमतरी : जल गुणवत्ता जांच के लिए पीएचई ने दिया प्रशिक्षण

धमतरी, 10 फरवरी ( हि. स.)I नगरी विकासखंड के ग्राम कौहाबाहरा कलस्टर में बुधवार को जल गुणवत्ता जांच के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ने ग्राम पंचायत दुगली, कौहाबाहरा, मुनईकेरा, गेदरा, कोलियारी, गुहाननाला, बांधा के पंचायत पदाधिकारियों, मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण ब्लाक स्तर नगरी से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उपअभियंता एसआर ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। कौहाबाहरा कलस्टर स्तर पर प्रशिक्षण सह-कार्यशाला कौहाबाहरा पंचायत के सभाहाल में आयोजित हुई। इस दौरान विभागीय कर्मचारी कैमिस्ट किरण सिन्हा और माईक्रोबाईलाजिस्ट अक्षय यादव ने विभिन्न ग्राम पंचायतों से पहुंचे पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन कार्यकर्ताओं को फील्ड टेस्टिंग कीट के माध्यम से पानी के आठ पैरामीटर पीएच मान, फ्लोराइड, क्लोराइड, नाइट्रेट, टर्बीडीटी, आयरन, हार्डनेस, क्लोरीन परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया। स्वच्छ जल का महत्व, दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों, जल प्रदूषण, जल संरक्षण व संवर्धन की विधियों व क्लोरीनेशन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को शुद्धजल प्राप्त हो। वहीं ग्रामवासी अपने पेयजल स्रोतों से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परीक्षण स्वयं अपनी ग्राम पंचायत में चौपाल आयोजित कर सकते हैं। उपअभियंता ठाकुर ने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से जल गुणवत्ता जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग किट प्रदाय किया जाएगा। वहीं कुछ ग्राम पंचायत के समिति को प्रशिक्षण के दौरान टेस्टिंग किट भी प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोलियारी सरपंच तुलसीराम मंडावी,घासीराम नेताम गोहाननाला,जबर्रा सरपंच धनुरधारी,उप सरपंच कबिलास नेताम कौहाबाहरा,सुरेन्द्र राज ध्रुव,बिसेश्वर सोनवंशी हैंडपंप तकनीशियन, पंचायत सचिव पीआर ध्रुव कौहाबाहरा, सुखदेव भारती गुहाननाला, बीआर नेताम मुनईकेरा,किसुन भास्कर दुगली, थानूराम देवदास गेदरा आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in