dhamtari-people-learned-the-importance-of-yoga-included-in-the-routine-of-doing-yoga
dhamtari-people-learned-the-importance-of-yoga-included-in-the-routine-of-doing-yoga

धमतरी : लोगों ने जाना योग का महत्व, योग को कर रहे दिनचर्या में शामिल

धमतरी, 21 जून ( हि. स.)। अंतराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर धमतरी जिले के शहर से लेकर गांव में व्यापक पैमाने पर लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया। भाजपा शहर मंडल, जिला कांग्रेस कमेटी के साथ ही साथ समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने अलग-अलग स्थानों पर योग किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रेडक्रास सोसाइटी, जेसीआई के साथ ही साथ अलग-अलग संस्थाओं के सदस्य, स्कूलों के शिक्षकों, कालेज के प्राध्यापकों ने योग करके की योग की बारीकियों को समझा। योग कार्यक्रम में धमतरी विधायक रंजना साहू, जिले के कलेक्टर पीएस एल्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना सहित अन्य लोग शामिल हुए। सभी ने योग के महत्व के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी आमदी मंडल के तत्वावधान में नगर पंचायत आमदी के साहू समाज भवन में योग शिक्षक जितेन्द्र यदु की उपस्थिति में तीन चरणों में अनेक प्रकार के योग किया गया। योग शिक्षक जितेन्द्र यदु ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज योगा को भारत ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व अपना रहा है। योग हमें मानसिक और शारीरिक से मजबूत बनाता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि योग सभी के लिए जरूरी है। सभी को योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योग बहुत से रोग से बचाता है। दूर करता है। योग कारगार ईलाज है, जो हमें तंदुरुस्त रखता है। कार्यक्रम अमन राव महामंत्री भाजपा मंडल आमदी, हेमंत माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, उमानंद कुंभकार पार्षद, कोमल यादव पार्षद, डोमार साहू, उमेश साहू, जितेन्द्र पटेल, केशकुमार साहू सहित अन्य उपस्थित थे। भारतीय जनता पार्टी धमतरी शहर मंडल के द्वारा सोमवार को धमतरी शहर में सोनकर समाज भवन रामबाग में योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित योगाचार्य मंशाराम भगत, धमतरी शहर मंडल के अध्यक्ष विजय साहू, जिला सवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्यय, अखिलेश सोनकर, शिरोमणि राव, धनीराम सोनकर, अवनेंद्र साहू, उमेश साहू,विनोद राव, हेमराज सोनी, अविनाश दुबे,शिवनारायन छाटा, ईश्वर सोनकर, अनिल साहू, उमेश सोनकर, डिग्गी ध्रुव, गौतम साहू, महेश साहू उपस्थित रहे। जेसीआई धमतरी द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर फिटलाइफ फिटनेस क्लब में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षण सुबह सात बजे हुआ। योग प्रशिक्षण शिविर आयोजन के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना थे। विशेष अतिथि डा सुमित गुप्ता थे। मुख्य अतिथि शरद लोहाना ने सभी को विश्व योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जैसे फादर्स डे, मदर्स डे बाहर की संस्कृति से आया है। वैसे ही योग दिवस भारत की संस्कृति का प्रतीक है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in