dhamtari-people-from-the-age-of-60-and-above-will-get-free-corona-vaccine-from-march-1
dhamtari-people-from-the-age-of-60-and-above-will-get-free-corona-vaccine-from-march-1

धमतरी : एक मार्च से 60 वर्ष व अधिक उम्र के लोगों को लगेगा निश्शुल्क कोरोना का टीका

तीन निजी अस्पतालों में भी लगेगा टीका धमतरी, 28 फरवरी ( हि. स.)I टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए एक मार्च से कॉमेडी-टू की शुरुआत हो रही है। देशव्यापी अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को निश्शुल्क टीका लगाया जाएगा। वहीं 45 से 59 वर्ष के उम्र के लिए भी टीका का प्रावधान है, लेकिन यह टीका गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर ही पंजीकृत कर लगाया जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय धमतरी में कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए दूसरे चरण की टीकाकरण कोविड टू के लिए 28 फरवरी को टीकाकरण अधिकारी-कर्मचारियों को आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। यहां जिला टीकाकरण अधिकारी डा बीके साहू ने बताया कि एक मार्च से कोविड-19 दो शुरू हो रहा है। टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को एक मार्च से निशुल्क टीका लगाया जाएगा। निजी चिकित्सालय में भी टीकाकरण के लिए सुविधा दी गई है, लेकिन यहां सेवा शुल्क देय होगा। धमतरी शहर में धमतरी मसीही अस्पताल, उपाध्याय नर्सिंग होम और ओजस्वी नर्सिंग होम को चिन्हांकित किया गया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण के लिए एक पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है, तभी टीकाकरण केंद्र में पंजीयन के बाद टीका लगाया जाएगा। कोविन पोर्टल खुलने के बाद सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अग्रिम पंजीयन कराया जा सकता है। इसके अलावा आरोग्य सेतु में भी यह प्रावधान दिया गया है। तीन निजी अस्पतालों में 250 रुपये सेवा शुल्क तय डा बीके साहू ने बताया कि 45 से 59 वर्ष के उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा, लेकिन उन्हें चिन्हित बीमारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। मुख्य रूप से हार्ट,लिवर ,किडनी, फेफड़ा से संबंधित बीमारियां शामिल हैं। वहीं डायबिटीज, ब्लड प्रेशर ,सभी प्रकार के कैंसर, एड्स, अप्लास्टिक एनीमिया, मस्कुलर डिस्ट्राफी,एसिड अटैक के अलावा दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित दिव्यांग भी शामिल है। जिले में जिन केंद्रों में वर्तमान में टीकाकरण जारी है, वहां पर निश्शुल्क टीका लगाया जाएगा। शहर में जिला अस्पताल, डीसीएच का पूर्व में जारी टीकाकरण केंद्र और सिविल लाइन में प्राथमिक शाला (सभी में निश्शुल्क), शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र इतवारी बाजार के अलावा शहर में तीन निजी नर्सिंग होम को भी मान्यता मिली है। डीसीएच, उपाध्याय नर्सिंग होम और ओजस्वी नर्सिंग होम में निर्धारित सेवा शुल्क 250 रुपये शुल्क देकर टीका लगाया जा सकता है। प्रथम चरण के कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। अभी भी 30 प्रतिशत लोग शेष है, जिनको टीका लगाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in