dhamtari-penalty-recovered-from-shop-operators-who-sell-material-and-do-not-wear-masks-at-high-prices
dhamtari-penalty-recovered-from-shop-operators-who-sell-material-and-do-not-wear-masks-at-high-prices

धमतरी : अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने व मास्क नहीं पहनने वाले दुकान संचालकों से वसूला गया जुर्माना

धमतरी 9 अप्रैल ( हि. स.)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों सहित विभिन्न भीड़ जुटने वाली जगहों पर मुंह पर मास्क लगाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है। जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने शासन के आदेश-निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेने वालों तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम एवं राजस्व विभाग के अमले के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसर्स ओम शांति फ्रूट सेंटर में निर्धारित मूल्य से उच्च कीमत पर फल बेचने एवं फूड लायसेंस नहीं होने पर दुकान संचालक से तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह मेसर्स मणीधारी गारमेंट्स नामक कपड़े की दुकान में संचालक एवं अन्य स्टाफ द्वारा मास्क नहीं पहनने पर दो हजार रुपये का चालान काटकर अर्थदंड लिया गया। उल्लेखनीय है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण एवं इसकी गंभीरता को लेकर लोग सजग व सतर्क नहीं है, जिसके कारण कलेक्टर के निर्देशानुसार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in