dhamtari-paddy-purchase-successfully-completed-on-support-price
dhamtari-paddy-purchase-successfully-completed-on-support-price

धमतरी : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सफलतापूर्वक संपन्न

धमतरी, 2 फरवरी ( हि. स.)। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने दो फरवरी को समय सीमा की बैठक में कहा कि जिले के ऐसे सभी भवन, जो ग्राम पंचायत के अधीन आते हैं और पुराने एवं जर्जर हो चुके हैं, उन भवनाें को ढहाने के लिए ग्राम पंचायत से एक प्रस्ताव पारित कराना होगा। सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एक समिति गठित करेंगे, उक्त समिति में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग आदि के तकनीकी व्यक्ति रहेंगे, जो जर्जर भवनों की जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे। इस आधार पर उन सभी भवनों को ढहाया जाएगा। कलेक्टोरेट सभाहाल में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का कि्रयान्वयन पारदर्शिता से करें। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोरोना टीकाकरण की जानकारी भी ली। इस मौके पर डा बीके साहू ने बताया कि अब तक 65 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग चुका है। कलेक्टर ने इस मौके पर उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं को एवियन इन्फ्लूएंजा (एच 5 एन 1) पर सतत निगाह रखने और आवश्यक एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर एक लाख नौ हजार 174 पंजीकृत किसानों से चार लाख 27 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी सफलतापूर्वक करने पर इस कार्य में संलग्न सभी विभाग, धान खरीदी के नोडल अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने समितियों से धान उठाव की समीक्षा की। बताया गया कि अब तक दो लाख सात हजार मीट्रिक टन धान का उठाव मिलर्स ने कर लिया है। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन चैपाल, कलेक्टर जन चैपाल, समय सीमा, प्रभारी मंत्री कार्यालय तथा उच्च कार्यालय से मिले पत्रों की समीक्षा कर समय सीमा में उन्हें गुणवत्तापूर्वक निराकृत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विभागीय समन्वय से शासन की महत्ती योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर भी कलेक्टर ने जोर दिया। बैठक में वन मंडलाधिकारी सतोविषा समाजदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा स्वान की वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए ब्लाक स्तरीय अधिकारी बैठक से जुड़े रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in