dhamtari-nodal-officer-and-ward-in-charge-team-appointed-for-identification-and-vaccination-of-patients
dhamtari-nodal-officer-and-ward-in-charge-team-appointed-for-identification-and-vaccination-of-patients

धमतरी : मरीजों की पहचान व टीकाकरण के लिए नोडल अधिकारी व वार्ड प्रभारी दल नियुक्त

धमतरी, 04 अप्रैल ( हि. स.)। निगम धमतरी के आयुक्त मनीष मिश्रा ने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण एवं प्रसार को रोकने के लिए समुदाय में लक्षणात्मक मरीजों की पहचान करने डोर टू डोर सर्वे करने तथा 45 साल से ऊपर आयु वाले नागरिकों को चिन्हांकित कर नजदीकी टीकाकरण केंद्र में भेजने के लिए वार्डवार नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं वार्ड प्रभारी दल का गठन किया है। जारी आदेश के अनुसार वार्ड क्रमांक एक से 20 के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार होंगे, जबकि वार्ड क्रमांक 21 से 40 के नोडल अधिकारी विजय खलखो कार्यपालन अभियंता की नियुक्ति की गई है। इसी तरह प्रभारी अधिकारी के तौर पर वार्ड क्रमांक एक से छह के लिए कमलेश ठाकुर उप अभियंता, वार्ड क्र. सात से 11 के लिए सहायक अभियंता आर सिन्हा, वार्ड क्रमांक 12 से 17 के लिए लोमश देवांगन उप अभियंता, वार्ड 18 से 23 हेतु उप अभियंता कामता नागेंद्र, वार्ड 24 से 29 के लिए उप अभियंता नमिता नागवंशी, वार्ड 30 से 34 के लिए रवि सिन्हा सहायक अभियंता तथा वार्ड क्रमांक 35 से 40 लिए श्पद्र दिली उप अभियंता की तैनाती प्रभारी अधिकारी के रुप में की गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक वार्ड प्रभारी दल का गठन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in