dhamtari-municipal-corporation-will-discharge-the-family-role-of-the-dead
dhamtari-municipal-corporation-will-discharge-the-family-role-of-the-dead

धमतरी : मृतकों के पारिवारिक भूमिका का निर्वहन करेगी नगर निगम

कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार के समुचित व्यवस्था के लिए सभापति पंहुचे शमशान घाट धमतरी, 16 अप्रैल ( हि.स.)। कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने शहर सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है। इन सबके बीच नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, कोरोना वायरस से मृत्यु हो जाने वालों को, पारिवारिक सदस्य की तरह सद्गति देने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में इनका यह नेक कार्य सराहनीय है। इसी बीच तेजी से बढ़ रहे मृतकों की संख्या को देखते हुए आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के दृष्टिकोण से व्यवस्था बनाई जा रही है। उक्त पवित्र संस्कारित आस्था व श्रद्धा के कार्य में किसी प्रकार की कोई कोर कसर न रह जाए, इसलिए नगर निगम के संवेदनशील सभापति और स्पीकर अनुराग मसीह शुक्रवार को स्वयं निगम टीम के साथ फिल्टर प्लांट के बाजू स्थित श्मशान घाट पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संस्कार को संपन्न करने वाले सारे लोगों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संकट के इस दौर में यदि कोई कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त हो रहा है तो हमें मृतक के परिवार के सदस्य की तरह इस कार्य में अपने को संयोजित करते हुए ईश्वरीय एवं इस सामाजिक महत्वपूर्ण नैतिक जिम्मेदारी का संपादन करना है। साथ ही उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल के तहत सभी नियमों का स्वयं के सुरक्षा के लिए अक्षरशः पालन आवश्यक रूप से करने की भी बात कही। सभापति अनुराग मसीह ने कहा कि यदि स्थिति गंभीर हुई तो अंतिम संस्कार करने वाले चबूतरों का और विस्तार करते हुए संस्कार संपन्न करने वालों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। इस अवसर पर नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक योगेश निषाद तथा उक्त कार्य के प्रभारी कामता नागेंद्र सहित कोरोना वारियर मौजूद थे। स्वयं की सुरक्षा सर्वोपरि नगर निगम सभापति और स्पीकर अनुराग मसीह ने कोविड-19 के इस विभीषिका के बीच शहर के आम नागरिकों से अपील की है कि सभी आम जनता के लिए सावधानी व सतर्कता ही सुरक्षा है। इस बात को अपने में आत्मसात करते हुए मास्क का प्रयोग करें। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकलें। शारीरिक दूरी का पूर्ण का पालन करें। समय-समय पर हाथ मुंह धोते हुए सैनेटराइज का प्रयोग करें। यदि किसी में कोरोनो संक्रमण का लक्षण दिखता है तो वे तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें या स्वास्थ्य विभाग में या निगम की टीम को इसकी सूचना दें। उन्होंने संकट के इस दौर में निगम की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए आम जनता को आश्वस्त भी किया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in