dhamtari-more-than-500-vaccinations-completed-in-the-district-so-far-no-negative-symptoms-in-any
dhamtari-more-than-500-vaccinations-completed-in-the-district-so-far-no-negative-symptoms-in-any

धमतरी : जिले में अब तक 500 से अधिक का वैक्सीनेशन पूर्ण, किसी में नकारात्मक लक्षण नहीं

धमतरी, 21 जनवरी ( हि. स.)। पिछले लगभग एक साल से कोरोना नामक अज्ञात शत्रु से भारत सहित पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है। इसके संक्रमण की चपेट में आए अनेक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। गर्व की बात यह है कि भारत उन देशों में शुमार है, जिसने लंबे परीक्षण के उपरांत कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोविशील्ड नामक टीके की सफलतापूर्वक खोज अल्प अवधि में ही पूरी कर ली। देश, प्रदेश सहित जिले में भी इसके शुरुआती चरण का टीका 16 जनवरी से लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डीके तुर्रे ने बताया कि जिले में कोविशील्ड के 3400 नग बोतल की पहली खेप शुक्रवार को पहुंच गई तथा शनिवार से इसकी शुरुआत खुद को टीका लगवाकर की। सोमवार से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को इसका टीका लगाया जा रहा है। इसका दूसरे चरण का टीका एक माह बाद उसी दिवस को लगाया जाएगा। इसे लेकर अनेक भ्रांतियां फैली हुई हैं, जो निर्मूल व निराधार हैं। डाॅ. डीके तुर्रे ने स्वयं का अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह टिटनेस के टीके के समान ही है, अब तक टीकाकरण करा चुके किसी भी कर्मचारी को किसी तरह की समस्या अथवा टीका का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना का टीका 16 जनवरी से अब तक 880 के लक्ष्य के विरुद्ध 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों यानी 57 प्रतिशत से अधिक को टीका सुरक्षितपूर्ण ढंग से लगाया जा चुका है। जिला अस्पताल के अलावा 18 जनवरी से नगरी विकासखंड के ग्राम बेलरगांव, दुगली, केरेगांव में, मगरलोड विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड, कुरूद विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरूद तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री, धमतरी विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुजरा और धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल में कोविशील्ड के वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. संजय वानखेड़े ने बताया कि उन्होंने प्रथम दिन ही टीका लगवाया और टीकाकरण के उपरांत किसी प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्या या लक्षण अब तक परिलक्षित नहीं हुए हैं। डाटा एंट्री आपरेटर गिरीश देवांगन ने टीका लगवाने के बाद बताया कि पूर्व में इसे लेकर थोड़ी शंका थी, लेकिन इसे लगवाने के 72 घंटे के बाद भी किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है। जिला अस्पताल की सफाई कर्मी मोतिन बाई ने कहा टीका लगने के बाद भी मैं पहले जैसे ही पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रही हूं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in