dhamtari-mgnrega-wage-rate-from-april-19300-increase-of-three-rupees
dhamtari-mgnrega-wage-rate-from-april-19300-increase-of-three-rupees

धमतरी : अप्रैल से मनरेगा मजदूरी दर 193.00 रुपये, तीन रुपये की हुई बढ़ोत्तरी

धमतरी, 27 मार्च ( हि. स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 01 अप्रैल 2021 से भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में मनरेगा के अकुशल श्रमिकों के लिए नई मजदूरी दर 193.00 रुपये प्रति दिवस निर्धारित किया गया है। वर्ष 2020-21 में मजदूरी दर 190.00 रुपये प्रति दिवस था। वर्तमान में प्रत्येक दिवस पर कार्य करने वाले महिला व पुरूष श्रमिकों को समान रूप से मजदूरी के रूप में 193.00 रुपये मिलेंगे। इस तरह से 3.00 रुपये की वृद्धि हुई है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत अब जो भी कार्य वित्तीय वर्ष 2021-22 में जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जायेगा उसकी तकनीकी प्राक्कलन अब बढ़ी हुई नई मजदूरी दर 193.00 रुपये के हिसाब से बनेंगे। जिला पंचायत सीईओ मयंक चतुर्वेदी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ से लेकर अब तक दैनिक मजदूरी दर इस प्रकार रही है। वर्ष 01 दिसम्बर 2006 से 62.63 रुपये, 01 मई 2007 से 66.70 रुपये, 01 नवम्बर 2007 से 69.00 रुपये, 01 अप्रैल 2008 से 72.23 रुपये, 01 अक्टूबर 2008 से 75.00 रुपये, 01 नवम्बर 2009 से 83.73 रुपये, 04 जनवरी 2010 से 100.00 रुपये, 01 जनवरी 2011 से 122.00 रुपये, 01 जनवरी 2012 से 132.00 रुपये, 01 अप्रैल 2013 से 146.00 रुपये, 01 अप्रैल 2014 से 157.00 रुपये, 01 अप्रैल 2015 से 159 रुपये, 01 अप्रैल 2016 से 167.00 रुपये, 01 अप्रैल 2017 से 172.00 रुपये, 01 अप्रैल 2018 से 174.00 रुपये, 01 अप्रैल 2019 से 176.00 रुपये, 01 अप्रैल 2020 से 190.00 रुपये जो 31 मार्च 2021 तक प्रभावशील रहेगा। इस आशय की जानकारी संबंधित पंचायत एवं निर्माण एजेंसियों को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए नोटिस बोर्ड या मुनादी के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in