dhamtari-korena-vaccine-being-given-to-the-elderly
dhamtari-korena-vaccine-being-given-to-the-elderly

धमतरी : बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोराेना का टीका

धमतरी, 15 मार्च ( हि. स.)I कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं इसे नियंत्रित करने कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्तमान में 45 से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो किन्हीं गंभीर बीमारी से पीड़ित (को-मार्बिड) हैं, का टीकाकरण किया जा रहा है। साथ ही 60 या इससे अधिक आयु सभी श्रेणी के लोगों का निशुल्क वैक्सिनेशन किया जा रहा है। सोमवार को भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कुरौना का बेड सीन लगाया गया। इसी क्रम में जिले में पदस्थ सहायक श्रमायुक्त अजय हेमंत देशमुख ने पिछले दिनों कोविशील्ड का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट परिलक्षित नहीं हुआ। वे पहले की तरह स्वस्थ व सेहतमंद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना के पुनः प्रसार को देखते हुए अनिवार्य रूप से टीका लगवाकर स्वयं को तथा परिजनों को सुरक्षित करें व अपना भविष्य सेहतमंद बनाएं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in