dhamtari-jodhpur-school39s-changed-look-with-attractive-artwork
dhamtari-jodhpur-school39s-changed-look-with-attractive-artwork

धमतरी:आकर्षक कलाकृति से जोधापुर स्कूल का बदला स्वरूप

धमतरी, 26 फरवरी ( हि. स.)।सालों पुराने जोधापुर वार्ड स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का पार्षद निधि मद से सुंदरीकरण किया गया है। स्कूल परिसर की दीवारों पर स्वच्छता व पर्यावरण से संबंधित आकर्षक चित्रकारी की गई है। इससे स्कूल की सुंदरता बढ़ गई है। वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम ने बताया कि स्कूल के सुंदरीकरण के लिए प्रयास किया गया है। इसी तरह अन्य शासकीय भवनों को भी सजाया जाएगा ताकि बच्चे व अन्य आकर्षित हो सकें। डाकबंगला वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम ने बताया कि डाकबंगला वार्ड स्थित जोधापुर स्कूल परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक जोधापुर प्राथमिक, माध्यमिक शाला संचालित है। कुछ समय तक स्कूल जर्जर दिखाई देता था, अब आकर्षक पेंटिंग से यहां की खूबसूरती बढ़ गई है।बच्चों व पालकों के में शाला के प्रति आकर्षण व रोचकता लाने के लिए शाला परिसर के बाहरी दीवारों पर सुंदर, आकर्षित शिक्षाप्रद चित्र बनाया गया है। प्रत्येक चित्र स्वच्छता, शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खेल,योग, पौधरोपण, जल बचाओ, छग की संस्कृति व जागरूकता पर आधारित है। आने वाले समय में परिसर में ही क्यारी बनाकर गार्डनिंग की जाएगी। तालाब की बाउंड्रीवाल के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। प्रधान पाठक एमएम दास ने बताया कि संदेशमय, चित्रमय वातावरण से बच्चो में नव चेतना जागृत होगी। सीसी टीवी कैमरे लगने से चोरी की घटनाओं में लगी रोक-सीसी टीवी कैमरे लगने से चोरी की घटनाओं में रोक लगी है। लगातार स्कूल परिसर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पार्षद, जनभागीदारी समिति व पालकों ने तालाब के लीज के पैसों को स्कूल विकास में लगाने का निर्णय लिया। नरसिंह फुटान के सहयोग से स्कूल को सीसी टीवी कैमरे प्रदान किया गया। कैमरे लगने से असामाजिक तत्वों पर रोक लगी है। आंगनबाड़ी व स्कूल परिसर में चोरी की घटनाओं में रोक लगने से वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in