dhamtari-jai-bhavani-jai-shivaji-on-the-birth-anniversary-of-chhatrapati-shivaji-maharaj
dhamtari-jai-bhavani-jai-shivaji-on-the-birth-anniversary-of-chhatrapati-shivaji-maharaj

धमतरी : छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर गूंजा जय भवानी, जय शिवाजी

धमतरी, 19 फरवरी ( हि. स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शुक्रवार 19 फरवरी को मराठा समाज ने शहर में आकर्षक शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा कई स्थानों पर आत्मीय स्वागत हुआ। जगह-जगह शिवाजी के जयकारे लगे। शोभायात्रा में शामिल समाजजनों का उत्साह देखते ही बना। शोभायात्रा मराठा मंगल भवन से निकली। इसके बाद शोभायात्रा मराठा पारा से बांसपारा वार्ड स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंची। यहां पर मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा आगे बढ़ी। तहसील कार्यालय, बनियापारा वार्ड, नगर निगम स्कूल होते हुए रत्नाबांधा चौक (शिवाजी चौक) से पुराना बस स्टैंड, मकई चौक, सदर बाजार होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची। शोभायात्रा के समापन पर मंचीय कार्यक्रम हुआ। यहां पर शिवाजी महाराज की जीवनी पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। शोभायात्रा में बैंड बाजा का आकर्षण देखते ही बना। शोभायात्रा के पहले क्रम में समाज के बच्चे व युवा करतब दिखाते हुए चल रहे थे। दूसरे क्रम में युवा व वरिष्ठजन चल रहे थे। तीसरे क्रम में एक रथ में शिवाजी की वेशभूषा में सजे हुए दीपक लोंढे मौजूद थे। अंतिम क्रम में समाज की युवतियां व महिलाएं शामिल थे। शोभायात्रा के सामने कई स्थानों में आतिशबाजी भी हुई। इसी तरह दीगर समाज के अलग-अलग लोगों और संस्थाओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में समाज के अध्यक्ष रविन्द्र राव माने वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष जगताप कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक लोंढे, महासचिव महेन्द्र राव बाबर सचिव अशोक कावड़े वैभव रणसिंह, कोषाध्यक्ष रीतुराज पवार, जीजा माता महिला मंडल अध्यक्ष आशालता चव्हाण उपाध्यक्ष ममता पवार सचिव अनीता बाबर, आरती रणसिंह, कोषाध्यक्ष किरण होल्कर सह सचिव कार्यकारिणी सदस्य वंदना पवार, ममता बाबर, निहारिका जाचक, पल्लवी चव्हाण, साधना रणसिंह, सोनिया रणसिंह, भूमिका डुकरे, सुमन रणसिंह सहित अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in